Operation Sindoor: साढ़े चार लाख ट्रांसपोर्टरों ने देश हित में लिया बड़ा निर्णय, अपने सहयोग को लेकर रक्षा मंत्रालय से करेंगे पेशकश
भारत ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने Operation Sindoor के तहत युद्ध जैसी स्थिति में सेना को मुफ्त परिवहन सेवाएं देने का फैसला किया है। एसोसिए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जब देश में युद्ध होने की प्रबल संभावना दिख रही हो, ऐसे समय में सेना का सहयोग करना ही सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है।
इसी सोच के तहत भारत ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने जब तक युद्ध जैसे हालात हैं या फिर युद्ध चलेगा, तब तक सेना के सामानों की ढुलाई के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
इसके लिए एसोसिएशन शनिवार को रक्षा मंत्रालय के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भी भेजेगा। सेना को बसों से लेकर खुले वाहनों की यदि आवश्यकता होगी, उसे भी एसोसिएशन उपलब्ध कराएगी।
यही नहीं पहाड़ी इलाकों में सामान पहुंचाने के लिए छोटे काॅमर्शियल वाहनों की आवश्यकता होगी तो उसे भी उपलब्ध कराया जाएगा। एसोसिएशन एक अलग से फंड की व्यवस्था करेगी। इस पर काम शुरू हो गया है।
आठ लाख ट्रांसपोर्ट वाहनों को सेना के सहयोग में लगाया जाएगा
भारत ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पूरे देश में लगभग साढ़े चार लाख ट्रांसपोर्टर सदस्य हैं। इन ट्रांसपोर्टरों के पास लगभग आठ लाख ट्रांसपोर्ट हैं। इनमें सभी साइज के काॅमर्शियल वाहन शामिल हैं।
शुक्रवार को एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी ने एक सुर से निर्णय लिया कि देश में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं।
कभी भी युद्ध की घोषणा हो सकती है। ऐसे में हम सभी मिलकर सेना का सहयोग करें। यह सहयोग अपने ट्रांसपोर्ट की सेवा फ्री में उपलब्ध कराकर बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
जारी किया जाएगा हेल्पलाइन नंबर और ईमेल
उन्होंने कहा कि सेना के पास किसी भी चीज की कमी नहीं है लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी को सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए।
शनिवार को एसोसिएशन जहां रक्षा मंत्रालय एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय को सहयोग करने के लिए पत्र भेजेगी वहीं एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी।
एक ईमेल आइडी भी जारी करेगी ताकि एसोसिएशन की सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।
इन राज्यों की ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन बैठक में रहीं मौजूद
बैठक में एसोसिएशन के संस्थापक देवेंद्र सिंह नागरा, उपाध्यक्ष रवि सेठी, कार्यकारी अध्यक्ष राजबीर सिंह लाला, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विकास योगी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष किताब सिंह चौधरी, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चहल, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह ढिल्लो एवं चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह मोर आदि मौजूद रहे।
राष्ट्र ने हम सभी को बहुत कुछ दिया है। आज राष्ट्र को देने का समय आया है। इससे बेहतर मौका जीवन में नहीं मिलेगा। एक-एक ट्रांसपोर्टर राष्ट्रहित में सेना को सहयोग करने को तैयार है। किसी को एक प्रतिशत भी चिंता नहीं है कि कितना खर्च बैठेगा। सभी का मानना है कि राष्ट्र है तो हम है। अपने आप ही सभी ने सहयोग करने का निर्णय लिया है।
- रणबीर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर बोले मोहन भागवत, तन-मन-धन से सैन्य बलों के साथ; सरकार को दी बधाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।