Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, 1277 करोड़ से बनेंगे 14 स्टेशन; NCR वालों को भी फायदा

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:24 PM (IST)

    Gurugram Metro Project ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का ठेका आवंटित हो गया है जिसके तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-9 तक 15.2 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बनेगी। 1277 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस मेट्रो में 14 स्टेशन होंगे। बख्तावर चौक पर अंडरपास भी बनेगा। जीएमआरएल ने दूसरे चरण की तैयारी भी शुरू कर दी है और निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ हो जाएगा।

    Hero Image
    old gurugram metro: मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-9 तक बनेगी मेट्रो। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। लंबे इंतजार के बाद ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का ठेका आवंटित कर दिया गया है। लगभग 1277 करोड़ रुपये की लागत से 15.2 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन का निर्माण अगले महीने से धरातल पर शुरू होने जा रहा है। कंपनी ने तय समयसीमा के तहत ढाई साल में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-9 तक मेट्रो बनाई जाएगी। इस रूट पर कुल 14 स्टेशन होंगे। इसके अलावा बख्तावर चौक पर यातायात दबाव को कम करने के लिए एक अंडरपास भी तैयार किया जाएगा।

    इसी के साथ जीएमआरएल ने दूसरे चरण की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सेक्टर-9–9ए और सेक्टर-4–7 की मुख्य सड़कों पर भू-तकनीकी सर्वे जारी है। इसमें हर 30 मीटर पर मिट्टी की जांच और पानी की गहराई का आंकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर नींव की मजबूती तय की जाएगी।

    जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने बताया कि पहले चरण का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्माण अवधि के दौरान सुचारू यातायात योजना भी तैयार की जाए।

    जहां जरूरत हो, वहां ट्रैफिक पुलिस की मदद से मार्ग डायवर्ट किया जाएगा और जिन स्थानों पर सर्विस रोड नहीं है, वहां अस्थायी सड़क बनाई जाएगी ताकि आम नागरिकों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।