'दो लोगों ने कैब रोकने का इशारा किया और...' डर से गाड़ी छोड़कर भागी प्राइवेट कंपनी की सीनियर मैनेजर
ओला कैब की एक महिला यात्री ने गुरुग्राम में हुई भयावह यात्रा का खुलासा किया है। उन्होंने लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर कर ओला कैब कंपनी की जवाबदेही पर सवाल उठाया है। महिला का आरोप है कि ड्राइवर ने उन्हें बीच रास्ते में रोककर कुछ लोगों को कैब में बैठाने की कोशिश की। डरकर महिला ने कैब से छलांग लगा दी। ओला सीईओ को पोस्ट टैग किया गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में सीनियर मैनेजर महिला ने दो दिन पहले ओला कैब की भयावह यात्रा का जिक्र किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन पर इससे संबंधित पोस्ट साझा कर जवाबदेही की कमी के लिए ओला कैब कंपनी की आलोचना की।
दिल्ली की रहने वालीं महिला के अकाउंट से 21 दिसंबर को किए गए पोस्ट में दावा किया गया कि जब वह 20 दिसंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे ओला कैब से गुरुग्राम स्थित अपनी कंपनी जा रही थीं तो सिरहौल टोल पार करने के बाद ड्राइवर ने नेशनल मीडिया सेंटर के पास बेवजह कैब धीमी कर दी।
उन्होंने कैब के आगे दो लोगों को देखा, जो ड्राइवर को बाईं ओर रुकने का इशारा कर रहे थे। महिला ने लिखा कि चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर ने उनके निर्देशों का पालन करते हुए कार साइड में रोक दी।
कैब ड्राइबर समेत पांच लोग जुट गए
महिला के मुताबिक जब उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं मिला। स्थिति तब और खराब हो गई जब दो और लोग बाइक से कैब के पास आ गए। इस समय चालक समेत कुल पांच लोग हो गए। उन्होंने लिखा कि ड्राइवर ने लोन की बकाया किस्त के बारे में बताया, जिससे वह डर गईं और कैब छोड़कर बाहर आ गईं।
दाहिनी ओर का दरवाजा खोलकर भागी महिला
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि असुरक्षित महसूस करते हुए, उन्होंने दाहिनी ओर का दरवाजा खोला और अपनी जान बचाने के लिए भागीं। यह एक बेहद दर्दनाक अनुभव था और वह इस बात पर जोर नहीं दे सकतीं कि वह कितना भयभीत महसूस कर रही थीं। कैब से निकलने से पहले उन्होंने इमरजेंसी एसओएस बटन का भी उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन इसने काम नहीं किया।
महिला ने ओला सीईओ को पोस्ट टैग किया
पोस्ट में यह भी बताया गया कि घटना के बाद उन्होंने ओला ग्राहक सेवा में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया। महिला ने ओला के सीईओ भाविष अग्रवाल से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने और यात्री सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया। वहीं महिला के पोस्ट पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।