Gurugram Crime: 21 साइबर ठग और 125 करोड़ की ठगी, 16788 शिकायतों का पर्दाफाश; जालसाज कैसे लोगों को बनाते थे निशाना
गुरुग्राम में साइबर ठगी के 21 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 16788 शिकायतों का खुलासा हुआ है। इन ठगों ने देशभर के लोगों से 125 करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की। जांच में सामने आया कि ये आरोपी वॉट्सऐप के माध्यम से धमकी देकर निवेश के नाम पर और लोगों को फर्जी अधिकारी बन कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर ठगी के विभिन्न मामलों की जांच के दौरान बीते दिनों पकड़े गए 21 साइबर ठगों से पूछताछ और इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से मिले डाटा के आधार पर 16788 शिकायतों का पर्दाफाश हुआ है। इन आरोपियों ने देशभर के लोगों से 125 करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की थी।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दिवान ने बताया कि साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने 11 अगस्त को मुकेश लखनलाल साहू, आठ नवंबर को सुखविंदर सिंह, 24 नवंबर को सचिन, एनम कुमार, पंकज सलूजा, 26 नवंबर को प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था। वहीं, 28 नवंबर को वीरेंद्र, चार दिसंबर को दिपांशु, छह दिसंबर को शशांक मुनिया, पुष्पेंद्र सिंह, अंकित वैध, कामरान अहमद, आठ और नौ दिसंबर को प्रकाश चंद्र, रजत, विकास, सुनील कुमार व दीपक को गिरफ्तार किया था।
साइबर थाना दक्षिण पुलिस ने नौ दिसंबर को अनीश, चार दिसंबर को दिलराज बैरवा, धीरज, सात दिसंबर को अश्विनी को पकड़ा था।
आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए 16 मोबाइल फोन व सात सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से डाटा निकलवाया। इससे पता चला कि आरोपियों के विरुद्ध देशभर में लगभग 125 करोड़ 62 लाख रुपये की ठगी के संबंध मे कुल 16788 शिकायतें और 672 केस दर्ज हैं। इनमें से 40 केस हरियाणा के हैं।
जांच में सामने आया कि ये आरोपी वॉट्सऐप के माध्यम से धमकी देकर, निवेश के नाम पर और लोगों को फर्जी अधिकारी बन कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।