Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में सेक्टर-103 में बनेगा 150 बसों की क्षमता वाला नया सिटी बस डिपो, कई समस्या का होगा समाधान

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:22 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 103 में जीएमडीए 150 बसों की क्षमता वाला नया बस डिपो बनाएगा। यह डिपो शीतला माता मेडिकल कॉलेज के पास बनेगा और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जीएमडीए ने डिमट्स को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया है। इस परियोजना का उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना और निजी वाहनों पर निर्भरता कम करना है।

    Hero Image
    नए बस डिपो में 150 बसों को खड़ा करने की क्षमता होगी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के सेक्टर 103 में प्रस्तावित नए सिटी बस डिपो में 150 बसाें को खड़ा करने की क्षमता होगी। शीतला माता मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के समीप इस डिपो का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम गुरुग्राम से हाल ही में मिली 7.18 एकड़ भूमि पर विकसित होने वाला यह प्रस्तावित डिपो में आधुनिक संचालन सुविधाएं, पर्याप्त पार्किंग स्पेस और रखरखाव के लिए ढांचा उपलब्ध कराया जाएगा ताकि बस सेवाओं के संचालन को सुचारु एवं अधिक कुशल बनाया जा सके।

    यातायात साधनों को बढ़ावा देना

    इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए जीएमडीए ने दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (डिमट्स) को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया है, जो इस सुविधा के लिए कान्सेप्ट प्लान और विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करेगा।

    जीएमडीए की मोबिलिटी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक आरडी सिंघल ने कहा कि सेक्टर-103 बस डिपो का विकास, नागरिकों को सतत एवं विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराने के लिए जीएमडीए के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। बस नेटवर्क का विस्तार और अवसंरचना का उन्नयन कर हम निजी वाहनों पर निर्भरता घटाना और पर्यावरण के अनुकूल यातायात साधनों को बढ़ावा देना चाहते हैं।

    सेक्टर-48 में ई-बस डिपो का निर्माण चल रहा

    वर्तमान में, जीएमडीए के सेक्टर-10 और सेक्टर-52 स्थित बस डिपो हैं, जो संयुक्त रूप से लगभग 200 बसों का संचालन करते हैं। वहीं, सेक्टर-48 में ई-बस डिपो का निर्माण कार्य भी जारी है।

    इसके अलावा प्राधिकरण न्यू गुरुग्राम में नए बस क्यू शेल्टर का निर्माण कर रहा है। इस योजना के तहत कुल 154 शेल्टर बनाए जा रहे हैं। 80 बस क्यू शेल्टर सेक्टर 68 से 95 तक सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) से नदर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) तक और 74 बस क्यू शेल्टर सेक्टर 99 से 115 तक अपर द्वारका एक्सप्रेस वे पर बनाए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- चचेरे भाई को हार्ट अटैक की बात सुन दौड़ा पुलिसकर्मी, फिसलकर गिरा तो चली गोली, दोनों की मौत