Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में चाकू मारकर श्रमिक की हत्या, रिश्तेदार युवती की झुग्गी में घुसने को लेकर हुआ था झगड़ा

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 12:39 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 56 में एक श्रमिक राजदेव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि बाबी नामक युवक ने राजदेव की रिश्तेदार युवती की झुग्गी में घुसने की कोशिश की थी जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई थी। इसी रंजिश के चलते बाबी ने राजदेव पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मारपीट का बदला लेने के लिए चाकू मारकर श्रमिक की हत्या कर दी।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के घाटा गांव में सब्जी मंडी के पास एक श्रमिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। श्रमिक घाटा गांव की झुग्गियों में रहता था। उसका पास में ही रहने वाले एक युवक से तीन चार दिनों से झगड़ा चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित युवक श्रमिक की रिश्तेदार युवती की झुग्गी में जबरन घुस गया था। इसको लेकर श्रमिक व आरोपित के बीच बीते दिनों मारपीट हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपित ने रविवार रात आठ बजे वारदात को अंजाम दिया।

    युवती से गलत हरकत करने की कोशिश का आरोप

    मृत श्रमिक की पहचान 25 वर्षीय राजदेव के रूप में की गई। बताया जाता है कि वह मूल रूप से बिहार के सहरसा का रहने वाला था और कई सालों से घाटा गांव की झुग्गियों में रहकर श्रमिक का काम करता था। यहीं झुग्गियों में उनके परिवार के अन्य लोग भी रहते हैं।

    आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपित बाबी राजदेव की एक रिश्तेदार युवती की झुग्गी में जबरन घुस गया था और गलत हरकत करने की कोशिश की थी। राजदेव व अन्य लोगों ने इस बात को लेकर इससे मारपीट कर भगा दिया था।

    इसी बात की रंजिश दोनों में चल रही थी। परिवार के लोगों ने बताया कि राजदेव रविवार सुबह काम पर गए थे और रात आठ बजे वह सब्जी मंडी के रास्ते वापस घर जा रहे थे। रास्ते में सब्जी मंडी के पास ही बाबी ने उसे रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया। उसके सीने और पेट पर चाकू से वार कर आरोपित वहां से फरार हो गया।

    आसपास के लोग घायल को सिविल अस्पताल ले गए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन की शिकायत पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। थाना पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।