Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ साइबर सिटी में मेट्रो का विस्तार कार्य, पुराने और नए गुरुग्राम आपस में जुड़ेंगे

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:13 PM (IST)

    गुरुग्राम में साइबर सिटी मेट्रो विस्तार का काम शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया। इस परियोजना को दिसंबर 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह परियोजना नए और पुराने गुरुग्राम को जोड़ेगी जिससे यातायात कम होगा और विकास तेज होगा। मनोहर लाल ने गुरुग्राम को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया।

    Hero Image
    भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ साइबर सिटी में मेट्रो का विस्तार कार्य।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भूमि पूजन के साथ ही साइबर सिटी में मेट्रो के विस्तार का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया। पूजन केंद्रीय आवास, शहरी विकास एवं ऊर्जा मनोहर लाल एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से किया। दिसंबर 2028 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दो पैकेज में बांटकर प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पैकेज का कार्य का शुभारंभ किया गया है। दूसरे पैकेज के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होते ही दूसरे पैकेज का भी काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट से जहां नए गुरुग्राम से पुराने गुरुग्राम की कनेक्टविटी बेहतर होगी वहीं सड़कों पर से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इससे विकास की गति और तेज होगी।

    सेक्टर-44 में भूमि पूजन करने के बाद गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभागार आयोजित समारोह को संबोधित हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जहां 2014 तक केवल पांच शहरों में 248 किलोमीटर मेट्रो सेवा थी, वह 24 शहरों में 1066 किलोमीटर तक पहुंच चुकी है।

    970 किलोमीटर मेट्रो सेवा का कार्य पाइपलाइन में है, जिसके पूरा होने के बाद भारत दुनिया का नंबर वन देश मेट्रो सेवा प्रदान करने में बन जाएगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवा आमजन की सुविधा के लिए प्रदान की जा रही है। देश में जिन शहरों में मेट्रो कनेक्टिविटी की आवश्यकता होगी, शहरी विकास मंत्रालय मेट्रो सेवा की स्वीकृति देते हुए उसे पूरा करने का काम करेगा।

    शहरी मंत्रालय की ओर से देश में 10 हजार बसें रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें से 450 बसें हरियाणा को मिलेंगी। इनमेें से 100 बसें गुरुग्राम शहरी क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दी जाएंगी। मेट्रो स्टेशन की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एप के माध्यम से यातायात सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी, जिसमें सुरक्षा की भी गारंटी सुनिश्चित रहेगी। मेट्रो कार्ड से ही किराया भी दिया जा सकेगा, इससे पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज गुरुग्राम के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है। मेट्रो सेवा के लाभ हर नागरिक की जिंदगी में महसूस होंगे। सड़क पर जाम कम होगा, यात्रा का समय बचेगा और प्रदूषण घटेगा व रोजगार के नए अवसर बनेंगे। यह कारिडोर गुरुग्राम में नई पहचान बनाएगा।

    उन्होंने कहा कि रेजांगला चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक, सेक्टर-56 से पचगांव तक और साथ ही नमो मेट्रो कारिडोर दिल्ली से करनाल, दिल्ली से नीमराना और गुरुग्राम से फरीदाबाद के रास्ते नोएडा तक मेट्रो सेवा हमारी योजना में शामिल हैं। गुरुग्राम देश की आर्थिक शक्ति का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां देश और दुनिया भर से लाखों लोग रोजगार, व्यापार और अवसरों की तलाश में आते हैं। जिस शहर की पहचान कभी छोटे से गांव के रूप में थी, वह आज मिलेनियम सिटी के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है।

    प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह परियोजना यात्रियों को सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प तो देगी ही, साथ ही प्रदूषण नियंत्रण और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने में भी सहायक होगी। गुड़गांव के विधायक मुकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के सामने मांग रखी कि गांव बसई से आगे कारिडोर को भूमिगत करने पर विचार किया जाए।

    सड़कों की चौड़ाइ कम होने से लोगों को आगे परेशानी हो सकती है। भूमिगत कारिडोर बनाए जाने से सभी को सुविधा होगी। समारोह में विधायक तेजपाल तंवर, विधायक बिमला चौधरी, जीएमडीए के चेयरमैन डीएस ढेसी, जीएमआरएल के सीईओ डा. चंद्रशेखर खरे, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, जिले के उपायुक्त अजय कुमार आदि मौजूद रहे

    स्वच्छता में नंबर एक बनाने का संकल्प

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगले साल गुरुग्राम को स्वच्छता में नंबर वन बनाना है। इसमें आम लोगों की भागीदारी आवश्यक है। उपस्थित लोगों से संकल्प भी कराया। उन्होंने कहा कि सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से सभी को मिलकर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाना है।

    वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आश्वस्त कर चुके हैं कि गुरुग्राम शहरी क्षेत्र को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन लाने में सभी अपना अतुलनीय योगदान देंगे। मनोहर लाल ने शहर में जलभराव से लेकर साफ-सफाई की समस्या को लेकर कहा कि अधिकारी इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner