Gurugram Metro: गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार में इतनी देरी क्यों? PM मोदी तक पहुंचा मामला
गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार कार्य शुरू होने में देरी से निराश होकर सेवानिवृत्त कमांडेंट एसआर यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। 28.5 किलोमीटर ...और पढ़ें

आदित्य राज, गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में बीते साल 16 फरवरी को एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार कार्य की आधारशिला रखी थी। इससे लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया था।
सभी को लगने लगा था कि जल्द ही जमीनी स्तर पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन नहीं हुआ। फिर कुछ महीने पहले प्रदेश सरकार ने घोषणा की कि एक मई 2025 से निर्माण शुरू हो जाएगा। यह समय भी निकल गया।
सेवानिवृत कमांडेंट ने पीएम को लिखा पत्र
निर्धारित समय से ढाई महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू होने की बाद तो दूर किस कंपनी को काम करना है, यह तक तय नहीं हो पाया है। इससे निराश होकर पिछले कई वर्षों से मेट्राे विस्तार की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने वाले सेवानिवृत कमांडेंट एसआर यादव ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख दिया है।
पत्र के माध्यम से प्रार्थना की है कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार कार्य को जल्द पूरा कराएं। आपके आदेश से गुरुग्राम शहर की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदल जाएगी।
साइबर सिटी में मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे 28 किलोमीटर लंबे नए कॉरिडोर का निर्माण होना है। बजट का प्रविधान भी हो रखा है। शुरू में एक साथ ही पूरे प्रोजेक्ट के ऊपर काम होने की बात थी। बाद में इसे दो से तीन चरण में काम करने का निर्णय लिया गया।
प्रथम चरण के तहत कार्य करने के लिए टेंडर 15 मई को ही ओपन हो चुके हैं। वर्क आर्डर जारी करने में अधिक से अधिक 10 से 15 दिन लगते हैं, लेकिन अब तक किस कंपनी को काम देना है, यह भी तय नहीं हुआ है। इससे लोग निराश हो चुके हैं।
लोगों का कहना है कि साइबर सिटी ट्रैफिक जाम से कराह रही है। विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सभी को पता है कि ट्रैफिक जाम से निजात मेट्रो विस्तार से ही काफी हद तक मिलेगी। इसके बाद भी विस्तार का कार्य शुरू करने में जल्दबाजी नहीं दिखाई जा रही है।
यदि यही हाल रहा तो साइबर सिटी से निवेशक दूर हो जाएंगे। सेक्टर-40 निवासी इंजीनियर जयराम सिन्हा कहते हैं कि कम से कम पांच साल पहले मेट्रो का विस्तार हो जाना चाहिए था। समझ में नहीं आता है कि आखिर काम शुरू करने में इतनी देरी क्यों हो रही है।
प्रधानमंत्री जिस परियोजना का शिलान्यास कर चुके हैं, उसके प्रति भी गंभीरता नहीं दिख रही है। इस बारे में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के निदेशक आर सांगवा का कहना है कि कार्य शुरू करने के बारे में तैयारी चल रही है। अगस्त के अंत तक या सितंबर में जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा।
28.5 किलोमीटर लंबा होगा कॉरिडोर
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के आगे से लेकर एंबियंस मॉल के नजदीक रैपिड मेट्रो स्टेशन तक 28.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर होगा। निर्माण पर 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नए कारिडोर पर सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्राे स्टेशन से आगे सेक्टर-45 होगा।
इसके बाद साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच एवं साइबर हब के नजदीक स्टेशन होगा। प्रथम चरण के तहत 15 स्टेशन बनाए जाएंगे।
मैं पिछले 10 साल से मेट्रो विस्तार को लेकर आवाज बुलंद कर रहा हूं। शहर ट्रैफिक जाम से कराह रहा है। इसके बाद भी मेट्रो के विस्तार में देरी की जा रही है। एक से दो किलोमीटर निकलना शहर में पीक आवर के दौरान मुश्किल हो गया है। ऐसे में कौन निवेश करने के लिए आगे इस शहर में आएगा। इसे ध्यान में रखकर मैंने सीधे प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
- एसआर यादव, सेवानिवृत कमांडेंट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।