गुरुग्राम मेट्रो विस्तार को लेकर आ गया अपडेट, साइबर सिटी और उद्योग विहार से जुड़ेगा पुराना शहर
गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार के लिए 5 सितंबर को भूमि पूजन होगा जिसकी तैयारी तेज़ी से चल रही है। जीएमडीए कार्यालय के सामने होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल होंगे। उपायुक्त अजय कुमार ने अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मेट्रो विस्तार से गुरुग्राम के विकास को नई गति मिलेगी और यह शहर आर्थिक धुरी बनेगा।

जागरण संवादाता, गुरुग्राम। ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को लेकर पांच सितंबर को आयोजित भूमि पूजन समारोह की तैयारी प्रशासन ने तेज कर दी है। सेक्टर-44 में जीएमडीए कार्यालय के सामने भूमि पूजन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी समारोह में मौजूद रहेंगे। भूमि पूजन के बाद गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
बुघवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त अजय कुमार ने तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, बैठक व्यवस्था और मंच सज्जा से संबंधित सभी तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि यह मेट्रो विस्तार केवल यातायात सुविधा का विस्तार नहीं बल्कि गुरुग्राम के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इससे शहर की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति को नई गति मिलेगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं और आयोजन स्थल पर पहले से मौजूद रहकर सुनिश्चित करें कि कोई कमी न रहे। बैठक में एडीसी वत्सल वशिष्ठ, डीसीपी हेडक्वार्टर अर्पित जैन,एसडीएम संजीव सिंगला, डीआइपीआरओ बिजेंद्र कुमार, दिल्ली मेट्रो से डीजीएम मधुर गोयल, सीपीएम आरपी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
मेट्रो विस्तार से विकास को मिलेगी नई रफ्तार
प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह का कहना है कि मेट्रो विस्तार से गुरुग्राम के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। इससे प्रतिदिन लाखों यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी। लोगों का समय बचेगा, ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और प्रदूषण में कमी आएगी। यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।
गुरुग्राम देश-विदेश की आईटी और औद्योगिक कंपनियों का गढ़ है। यहां प्रतिदिन लाखों लोग कामकाज के लिए आते-जाते हैं। मेट्रो विस्तार के बाद कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे व्यापार, निवेश और रोजगार की नई संभावनाएं खुलेंगी। यह शहर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश की आर्थिक धुरी बनकर उभरेगा।
मेट्रो विस्तार के साथ-साथ सड़कों के जीर्णोद्धार, यातायात प्रबंधन और शहरी सुविधाओं के विस्तार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि विकास का लाभ केवल शहर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों तक भी पहुंचे। मेट्रो परियोजना जनता की लंबे समय से चली आ रही प्रतीक्षा का अंत है। यह केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि लोगों के विश्वास, सपनों और उम्मीदों का उत्तर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।