Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: सवा दो करोड़ से सुधरेगी मानेसर के कुकड़ौला की सूरत, मेयर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:35 AM (IST)

    मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कुकड़ौला फाजिलवास और सहरावन गांवों का दौरा किया। कुकड़ौला में सवा दो करोड़ रुपये के विकास कार्यों का एस्टीमेट तैयार किया गया है जिसमें कम्युनिटी हॉल का नवीनीकरण और बिजली लाइन शिफ्टिंग शामिल है। फाजिलवास में श्मशान घाट और ग्राम सचिवालय का सौंदर्यीकरण होगा।

    Hero Image
    विकास कार्यों का जायजा लेतीं नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव। सौ. पीआरओ

    जागरण संवाददाता, मानेसर। नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने निगम क्षेत्र के गांव कुकड़ौला, फाजिलवास और सहरावन का दौरा किया। यहां नगर निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। ग्रामीणों की मांग पर गांव में विकास कार्य करवाने के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने निगम क्षेत्र के गांव कुकड़ौला का दौरा करने के दौरान निगम अधिकारियों को आदेश दिया कि गांव के कम्युनिटी हाल में टाायलेट, हाई मास्ट लाइट, सीवर लाइन बदलवाने, स्ट्रीट लाइट लगवाने और 11 हजार किलो वाट की बिजली की लाइन को शिफ्ट किया जाए।

    मौके पर मौजूद निगम के एसडीओ अमन राठी ने बताया कि गांव में विकास कार्यों के लिए करीब सवा दो करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया जा चुका है। जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। इसके 11 केवी लाइन शिफ्टिंग को लेकर डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने बताया कि लाइन को शिफ्ट करने के लिए एस्टीमेट बनाया जा चुका है।

    अप्रूवल मिलते ही लाइन शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके उपरांत गांव फाजिलवास में मेयर ने कहा कि श्मशान घाट वाली गली में ट्यूबवेल, ग्राम सचिवालय का सौंदर्यीकरण व गलियों का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाए।

    गांव सहरावन के ग्रामीणों ने मेयर के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि श्मशान घाट की बाउंड्री वाल , गलियों का निर्माण और सहरावन की ढाणी में स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए।

    ग्रामीणों की मांग को सुनते हुए मेयर ने निगम अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर काम शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ एसडीओ अमन राठी, जेई पवन कुमार, अनदीप मलिक, सीएसआइ विजय कौशिक, एसआइ सुमित एवं मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।