Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा से करीब साढ़े आठ किलो गहने ले गए थे बदमाश, 323 सोने के पैकेट मिसिंग

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर पांच में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में हथियारबंद बदमाशों ने 9 करोड़ रुपये के सोने के जेवर लूट लिए। शाखा से 323 पैकेट सोना गायब पाए गए। बदमाश ऑडिटर बनकर आए थे और हरियाणवी भाषा बोल रहे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    Hero Image
    मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा से करीब साढ़े आठ किलो गहने ले गए थे बदमाश।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर पांच थाना क्षेत्र के शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गाेल्ड लोन कंपनी की शाखा से हथियारबंद बदमाश करीब साढ़े आठ किलो सोने के जेवर लूटकर ले गए। वे यहां से 323 पैकेट सोना ले गए। इसकी कीमत करीब नौ करोड़ रुपये बताई जा रही है। शनिवार शाम शाखा में डकैती के बाद केरल स्थित मुख्य शाखा से अधिकारी गुरुग्राम पहुंचे और लूटे गए जेवरों का आकलन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाखा के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि यहां लाकर में 323 सोने के पैकेट मिसिंग थे। इन पैकटों में करीब साढ़े आठ किलो जेवर रखे हुए थे। शाखा के असिस्टेंट मैनेजर कृष्णा के मुताबिक शनिवार को करीब 32 किलो सोने के जेवर लाकर में रखे हुए थे। यह शाखा 32 किलो जेवर ही रखने की क्षमता रखती है। जांच के दौरान पता चला कि यहां लाकर से बदमाश 323 पैकेट बैगों में भरकर ले गए।

    शनिवार शाम करीब छह बजे जब शाखा बंद होने वाली थी, उसी दौरान ऑडिटर बनकर आए पांच बदमाशों ने यहां पिस्टल के बल पर लूटपाट की थी। लाकर के अंदर जल्दबाजी में किसी का पैर अलार्म पर लगा और अलार्म बजा तो बदमाशा यहां से भाग निकले। जाते वक्त वे कैश काउंटर से करीब साढ़े नौ लाख रुपये भी ले गए थे। हालांकि, गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक लूटे गए सोने के बारे में सटीक जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं मिली है।

    हरियाणवी भाषा में बात कर रहे थे बदमाश

    बदमाशों द्वारा पिस्टल के बट के हमले में घायल हुए सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने बताया कि बोलचाल में बदमाशा हरियाणवी भाषा में बातचीत कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे वे गुरुग्राम या आसपास के किसी जिले के रहने वाले हों। इसलिए जब उन्होंने अंदर आकर अपना परिचय दिया और आइडी कार्ड दिखाए तो शक नहीं हुआ।

    बदमाशों की तलाश में छापेमारी

    सीसीटीवी में साफ तौर पर बदमाशों की तस्वीरें आने के बाद पुलिस को इस मामले में मदद जरूर मिली है। हालांकि, 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। एक भी बदमाश को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है। सेक्टर पांच थाना पुलिस, पालम विहार और सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच की टीमें बदमाशों की तलाश में गुरुग्राम, फरीदाबाद और दिल्ली के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस प्रवक्ता एएसआइ संदीप कुमार ने बताया कि मामले में जांच जारी है। जल्द ही बदमाशों को पकड़कर माल बरामद किया जाएगा।

    डॉक्टर के घर डकैती का भी पर्दाफाश नहीं कर पाई पुलिस

    सेक्टर चार में रहने वाले डाक्टर केएल खुराना के घर एक मार्च की रात छह हथियारबंद नकाशपोश बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधकर बनाकर डकैती डाली थी। वह लाखों की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए थे। इस घटना को साढ़े पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन गुरुग्राम पुलिस इस मामले में भी एक भी आरोपित को नहीं पकड़ पाई। इसको लेकर पीड़ित डॉक्टर ने जून के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी गुहार लगाई थी।

    यह भी पढ़ें- सावधान! साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से खरीदे 2.5 लाख के मोबाइल फोन, सच्चाई जान पुलिस भी हैरान