सावधान! साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से खरीदे 2.5 लाख के मोबाइल फोन, सच्चाई जान पुलिस भी हैरान
गुरुग्राम में साइबर ठगों ने एक युवक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर उसकी फ्लिपकार्ट आईडी से ढाई लाख रुपये के मोबाइल फोन खरीद लिए। पीड़ित को क्रेडिट कार्ड का बिल आने पर ठगी का पता चला। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में साइबर ठगों ने गुरुग्राम में रहने वाले एक युवक के क्रेडिट कार्ड के माध्मय से उसी की फ्लिपकार्ट आइडी से ढाई लाख रुपये के मोबाइल फोन खरीद लिए। क्रेडिट कार्ड का बिल जेनरेट होने पर युवक को ठगी की जानकारी मिली। युवक की शिकायत पर साइबर थाना पश्चिम पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 95ए दि रजोलिया सिग्नेचर ग्लोबल सोसायटी में रहने वाले अवनीश कुमार तिवारी ने साइबर पुलिस को बताया कि बीते दिनों उनके क्रेडिट कार्ड से किसी ने ढाई लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली। इसका मैसेज उनके मोबाइल फोन में आया।
वहीं, जब उन्होंने इसकी जांच की तो पता चला कि फ्लिपकार्ट के माध्यम से किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर छह मोबाइल फोन आर्डर किए। इसमें दो आई-फोन, दो रेडमी, दो मोटोरोला के फोन शामिल हैं। पीड़ित ने इसके बिल भी पुलिस को सौंपे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।