Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मानेसर मारुति सुजुकी प्लांट से पातली रेलवे स्टेशन तक के भाग का शुभारंभ आज, पहले दिन 2 मालगाड़ियां की जाएंगी रवाना

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:06 AM (IST)

    मानेसर मारुति सुजुकी प्लांट से पातली रेलवे स्टेशन तक हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का खंड आज शुरू हो रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे और दो मालगाड़ियों को रवाना करेंगे। इस कॉरिडोर का उद्देश्य क्षेत्र में भारी वाहनों के दबाव को कम करना और प्रदूषण को कम करना है।

    Hero Image
    गुरुग्राम : मानेसर मारुति सुजुकी प्लांट के परिसर में बनाया गया यार्ड

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। आइएमटी मानेसर के लिए आज का दिन खास होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर के आइएमटी मानेसर मारुति सुजुकी प्लांट से पातली रेलवे स्टेशन तक का भाग चालू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ चार मालगाड़ियों में लोड की जा सकेंगी कारें

    शुभारंभ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संयुक्त रूप से करेंगे। दोनों प्लांट परिसर में बनाए गए यार्ड से दो मालगाड़ियों को रवाना करेंगे। दोनों मालगाड़ियों में 572 कारें लोड की जाएंगी। कारें लोड करने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि कल समय से मालागाड़ियों को रवाना किया जा सके।

    मालगाड़ियों को रवाना करने के बाद रेल मंत्री एवं मुख्यमंत्री मारुति सुजुकी के साथ ही एचआरआइडीसी के अधिकारियों के साथ संवाद भी करेंगे। कॉरिडोर के चालू होने से आइएमटी मानेसर व आसपास भारी वाहनों का दबाव काफी कम होगा। इससे जहां डीजल की बचत होगी।

    वहीं प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। यही नहीं यार्ड में कारें लोड किए जाने से समय की बचत होगी। फिलहाल कारें ट्रेलरों के माध्यम से पातली रेलवे स्टेशन तक पहुंचाई जाती हैं। प्लांट से स्टेशन की दूरी लगभग सात किलोमीटर है।

    हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एचआरआइडीसी) द्वारा पलवल-मानेसर-सोनीपत के बीच हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर विकसित किया जा रहा है। कारिडोर का सात किलोमीटर भाग आइएमटी मानेसर मारुति सुजुकी प्लांट से पातली रेलवे स्टेशन तक है।

    एक मालगाड़ी में लोड होंगी 286 कारें

    आइएमटी मानेसर व आसपास के इलाकों की सड़कों पर भारी वाहनों का दबाव जल्द कम हो, इसे ध्यान में सबसे पहले मारुति सुजुकी प्लांट से पातली रेलवे स्टेशन तक का भाग तैयार किया गया है। प्लांट परिसर में एक लाख 20 हजार स्क्वायर मीटर का रेलवे साइडिंग यार्ड बनाया गया है।

    यार्ड में पांच लाइनें बनाई गई हैं। इस तरह चार मालगाड़ियों में एक साथ कारें लोड की जा सकेंगी। प्रत्येक मालगाड़ी 28 बोगी की होगी। एक मालगाड़ी में 286 कारें लोड की जा सकेंगी। शुभारंभ के बाद मालगाड़ियों को रवाना करने में देरी न हो, इसके लिए दो मालगाड़ी सोमवार को ही यार्ड में पहुंच गई। उसमें कारों को लोड करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

    इधर, शुभारंभ समारोह में किसी भी स्तर पर कमी न रहे इसके लिए रेलवे एवं एचआरआइडीसी के अधिकारियों ने यार्ड का दौरा किया। बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने हर साल साढ़े चार लाख कारें प्लांट के यार्ड से मालगाड़ियों में लोड करने का लक्ष्य रखा है। यही नहीं ऑटो पार्ट्स भी देश के विभिन्न इलाकों से प्लांट में मालगाड़ियों से मंगाने की योजना है।