गुरुग्राम में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लव अफेयर का बताया चक्कर; लड़की के खिलाफ केस दर्ज
हरियाणा में गुरुग्राम के फरुखनगर में एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने एक लड़की पर आरोप लगाया है। मृतक सोहन जौनपुर का रहने वाला था और यहां काम करता था। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है। परिवार ने लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। फरुखनगर थाना क्षेत्र के ताजनगर में एक युवक ने शनिवार रात कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद रविवार को स्वजन को सौंप दिया। वहीं परिवार के लोगों ने एक लड़की पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सेखाही गांव निवासी किरण ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई 23 वर्षीय सोहन करीब डेढ़ महीने से उनके साथ रहकर सोहना स्थित निजी कंपनी में काम कर रहे थे। शनिवार की शाम वह परिवार के साथ बाहर घूमने गई थीं। जब वापस आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से देखा तो सोहन पंखे से रस्सी के सहारे लटके हुए थे।
पुलिस सोहन को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई
सूचना पर पहुंची पुलिस सोहन को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बहन किरण व जीजा सुखबीर ने पुलिस को बताया कि सोहन जौनपुर क्षेत्र के एक गांव की लड़की से बातचीत करता था। लड़की कई बार उनसे रुपये भी ले चुकी थी।
कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं
सुखबीर ने बताया कि सोहन के मोबाइल में लड़की से हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी है। परिवार ने लड़की के खिलाफ शिकायत दी है। थाना पुलिस ने कहा कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों को लेकर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।