Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंतर-मंतर पर माहिरा होम्स खरीदारों का प्रदर्शन, अगला कदम इंडिया गेट पर; बीते 6 साल से नहीं मिला घर

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:52 PM (IST)

    सेक्टर-68 स्थित माहिरा होम्स प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया क्योंकि उन्हें 6 साल से घर नहीं मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर ने फर्जी दस्तावेजों से लाइसेंस लिया और 100% भुगतान के बाद भी निर्माण ठप है। खरीदारों ने हरियाणा सरकार और हरेरा से मदद मांगी है अन्यथा वे इंडिया गेट पर प्रदर्शन करेंगे। वे किराये के मकानों में रहने और ईएमआई भरने से परेशान हैं।

    Hero Image
    जंतर-मंतर पर माहिरा होम्स खरीदारों का प्रदर्शन।

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। सेक्टर-68 स्थित माहिरा होम्स प्रोजेक्ट से जुड़े सैकड़ों फ्लैट खरीदारों ने रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। खरीदारों का कहना है कि उन्हें छह वर्षों से अपने घर का इंतजार है लेकिन न तो हरियाणा सरकार उनकी सुन रही है और न ही हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा)। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो अगली बार वे अपने परिवारों सहित इंडिया गेट पर प्रदर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैट खरीदारों ने बताया कि माहिरा होम्स समूह ने किफायती आवास योजना के अंतर्गत इस परियोजना के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से साल 2016 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निर्माण लाइसेंस प्राप्त किया था। साल 2018 में इस गड़बड़ी का खुलासा होने के बावजूद विभाग की ओर से किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद भी बिल्डर की ओर से करीब 1500 खरीदारों से निर्माण के नाम पर राशि ली जाती रही और साल 2021 तक सभी खरीदारों से 100 प्रतिशत भुगतान ले लिया गया।

    मई 2022 में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक ने बिल्डर का लाइसेंस रद करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी लेकिन सितंबर में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस आदेश को पलटते हुए शर्तों के साथ लाइसेंस बहाल कर दिया। इसके बावजूद पिछले तीन वर्षों से निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है। न तो बिल्डर परियोजना को पूरा कर रहा है और न ही सरकार की तरफ से कोई हस्तक्षेप किया जा रहा है।

    बायर्स एसोसिएशन के महासचिव सचिन कुमार ने बताया कि हम सभी खरीदार 100 प्रतिशत भुगतान कर चुके हैं। अब किराये के मकानों में रह रहे हैं और साथ ही बैंकों की ईएमआइ भी चुका रहे हैं। शिकायतों के बावजूद न हरेरा सुनता है और न ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग का कोई अधिकारी जवाब देता है। अब हमें समझ नहीं आ रहा कि अपनी समस्या लेकर कहां जाएं। फ्लैट खरीदार तरंग अग्रवाल ने बताया कि स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। अगर समय रहते कोई समाधान नहीं निकला तो सभी खरीदार अपने परिवारों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।