Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकीलों की ड्रेस में नहीं दिखेंगे कोर्ट परिसर में काम करने वाले, सफेद शर्ट और काली पैंट पहनने पर लगी पाबंदी

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 11:20 AM (IST)

    जिला बार एसोसिएशन ने अदालत परिसर में गैर-वकीलों द्वारा वकीलों की पोशाक पहनने पर रोक लगा दी है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कुछ लोग वकीलों की पोशाक में लोगों को ठग रहे थे जिससे वकीलों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा था। बार एसोसिएशन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    राहुल सांगवान, उपाध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन। फोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण बादशाहपुर। जिला अदालत परिसर में वकीलों के साथ या अन्य कार्यों में लगे लोग वकीलों की ड्रेस में नहीं दिखेंगे। जिला बार एसोसिएशन ने गैर वकीलों के लिए वकीलों की ड्रेस सफेद शर्ट और काली पैंट पहनने पर पाबंदी लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई कर्मी या दलाल वकीलों की ड्रेस में दिखेगा तो जिला बार एसोसिएशन उसके विरुद्ध कार्रवाई करेगी। वकीलों की ड्रेस में आमजन के साथ ठगी करने वाले लोगों पर इसे लगाम लगेगी।

    जिला बार एसोसिएशन प्रदेश की सबसे बड़ी बार है। बार एसोसिएशन में करीब 9000 वकील पंजीकृत हैं। बार एसोसिएशन को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वकीलों की ड्रेस में कुछ लोग लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। इसकी वजह से वकीलों के नाम और मान सम्मान को ठेस पहुंच रही है। लोग ठगी का भी शिकार हो रहे थे।

    वकील बनकर लोगों से पैसे ऐंठ लेते हैं ठग

    अदालत परिसर में काफी दलाल लोगों के कामकाज करने के लिए सक्रिय हैं। अधिकतर दलाल वकीलों की ड्रेस में अदालत परिसर में घूमते हैं। वकील बनकर लोगों से पैसे ऐंठ लेते हैं। बार एसोसिएशन का मानना है कि कुछ लोगों की पहचान भी की गई है। इस तरह के लोगों के कारण वकीलों की गरिमा और अनुशासन को ठेस पहुंच रही है।

    अदालती प्रक्रिया में भी इस तरह के लोग बाधा बन रहे हैं। बार काउंसिल के प्रस्ताव के अनुसार केवल पंजीकृत वकील ही बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के ड्रेस कोड के अनुसार सफेद कमीज और काली पैंट पहन सकते हैं। महिला वकील सलवार और साड़ी पहन सकती है। जिला बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव में सभी गैर वकीलों से आग्रह किया है कि वह वकीलों की गरिमा को बनाए रखने के लिए वकीलों की ड्रेस ना पहने।

    लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गैर वकीलों के लिए वकीलों की ड्रेस ना पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है। कुछ ऐसे लोगों की सूची भी तैयार की गई है। जो वकील न होते हुए भी वकील बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। इससे वकालत के पेशे की गरिमा को ठेस पहुंच रही है।

    - राहुल सांगवान, उपाध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन