Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 टीमों की 50 घंटे की खोजबीन, अपहृत लड़की पीलीभीत से बरामद

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:42 PM (IST)

    गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से अगवा हुई चार साल की बच्ची को रेलवे पुलिस ने 50 घंटे के भीतर पीलीभीत से बरामद किया। पुलिस ने 18 टीमों के साथ तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। आरोपी ने बच्ची के पिता को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण किया था। दबाव में आकर आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया।

    Hero Image
    अगवा हुई चार साल की बच्ची को रेलवे पुलिस ने 50 घंटे के भीतर पीलीभीत से बरामद किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रेलवे पुलिस ने गुड़गांव रेलवे स्टेशन से अपहृत चार साल की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। सनसनीखेज अपहरण के महज 50 घंटे बाद, बच्ची को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस अभियान में, 18 टीमों ने तकनीकी निगरानी और जमीनी स्तर पर प्रयासों के साथ-साथ चार राज्यों में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिदेशक शत्रुघ्न कपूर ने बताया कि 16 सितंबर को, एक अज्ञात संदिग्ध ने गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर मौके का फायदा उठाकर उसकी चार साल की बेटी का अपहरण कर लिया।

    सूचना मिलने पर, रेलवे पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्रवाई की। उनके निर्देशों के बाद, फरीदाबाद के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार की देखरेख में 18 छापेमारी दल गठित किए गए। इन टीमों में तीन-तीन पुलिस अधिकारी, साइबर विशेषज्ञ और सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण करने में सक्षम अनुभवी पुलिस अधिकारी शामिल थे।

    पुलिस ने गुड़गांव से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरपीएफ और रेलवे पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीरें प्रसारित कीं। इसके अतिरिक्त, राजस्थान के कोटपुतली और अलवर तथा उत्तर प्रदेश के बरेली और पीलीभीत में भी टीमें भेजी गईं।

    उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर तलाशी ले रही थी, तो आरोपी को पुलिस की मौजूदगी का आभास हो गया। दबाव में आकर, वह लड़की को छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने तुरंत लड़की को अपनी सुरक्षा में ले लिया और डॉक्टरों द्वारा मेडिकल जाँच के बाद, उसे उसके परिवार को सौंप दिया। लड़की पूरी तरह सुरक्षित है। परिवार अपनी लापता बच्ची को वापस पाकर बेहद खुश है।

    24 बच्चे अपने परिवारों से सकुशल मिले

    पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पिछले महीने ही, जीआरपी हरियाणा ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 24 मासूम बच्चों को बचाया और उन्हें उनके परिवारों से मिलवाया। इसी अवधि के दौरान, प्लेटफार्मों और ट्रेनों में खोए हुए 23 बच्चों को ढूंढकर उनके परिवारों से मिलवाया गया। इसके अलावा आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंचे दो पुरुषों और नौ महिलाओं की जान बचाई गई।