Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के लिए जरूरी खबर... खरीफ फसल बीमा कराने के लिए अंतिम तिथि बढ़ी

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:02 PM (IST)

    किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 की फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ाई गई है। धान बाजरा मक्का और कपास जैसी फसलों को शामिल किया गया है। किसान नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर बीमा करवा सकते हैं। बीमा के लिए आधार कार्ड बैंक पासबुक और भूमि रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं।

    Hero Image
    खरीफ फसलों के बीमा की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहले थी 31 जुलाई।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 की फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

    पहले यह तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी। इस योजना के अंतर्गत धान, बाजरा, मक्का और कपास की फसलों को बीमित फसलों की श्रेणी में रखा गया है। यह जानकारी कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जिला प्रबंधक विकास पुनिया ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि किसान 14 अगस्त से पहले अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर फसल बीमा करवाएं, ताकि प्राकृतिक आपदाओं या अन्य जोखिमों की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

    बीमा प्रक्रिया के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकार्ड, प्रमाणित बुवाई पत्र और मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज विवरण की प्रति अपने साथ लानी होगी। इन दस्तावेजों के साथ किसान अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

    खरीफ 2025 के अंतर्गत कपास फसल के लिए बीमा प्रीमियम 5435.05 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान के लिए 2124.98 रुपये प्रति हेक्टेयर, बाजरा के लिए 1024.36 रुपये प्रति हेक्टेयर और मक्का के लिए 1089.74 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है।

    योजना के अंतर्गत फसल की बुआई से लेकर कटाई तक के दौरान होने वाले नुकसान जैसे अतिवृष्टि, सूखा, ओलावृष्टि, कीट-व्याधि आदि से होने वाली हानि की भरपाई का प्रावधान किया गया है।

    यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन स्पेशल मुफ्त यात्रा : गुरुग्राम बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़, जानें कब से कब तक मिलेगा लाभ