Gurugram News: करवा चौथ पर गुलजार हुए बाजार, साड़ियां और ज्वेलरी शोरूम से लेकर पार्लर तक महिलाओं की भीड़
Gurugram News करवा चौथ पर दिल्ली एनसीआर के बाजारों की रौनक देखते बनती है। कपड़े गहने के शौरूम से लेकर फल और मिठाइयों के दुकान तक महिलाओं की भीड़ उमड़ती है। साल भर के इंतजार के बाद महिलाएं अपने पति के लिए इस दिन निर्जला उपवास जो करती हैं।
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। करवा चौथ पर दिल्ली एनसीआर के बाजारों की रौनक देखते बनती है। कपड़े, गहने के शौरूम से लेकर फल और मिठाइयों के दुकान तक महिलाओं की भीड़ उमड़ती है। आखिर हो भी क्यों न? साल भर के इंतजार के बाद महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन निर्जला उपवास जो करती हैं।इस बार करवा चौथ का पर्व 13 अक्तूबर यानि गुरुवार को मनाया जाएगा। करवा चौथ के दो दिन पहले मंगलवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बाजारों में महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा है।
साड़ी शोरूम पर खरीददारी करती महिलाएं
करवा चौथ के दिन निर्जला उपवास के साथ चांद का दीदार कर सुहागिने पति की दीर्घायु की कामना करेंगी। व्रत की तैयारियों को लेकर बाजार पूरी तरह गुलजार है। बाजार में नए-नए डिजाइन के लेटेस्ट साड़ियों से दुकानें पटी पड़ी हैं। महिलाएं इस दिन खास दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
महिलाओं को लुभा रही चूड़ियों की वैरायटी
करवा चौथ के मौके पर इस बार बैंगल्स शोरूम से लेकर पार्लरों में भी विशेष छूट के साथ महिलाओं को लुभाने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। गुरुग्राम के सदर बाजार में करवाचौथ स्पेशल चूड़ी और कड़ों की भरमार लगी है। चूड़ियों की वैरायटी के साथ ब्रेस्लेट में अमरीकन, प्रिंग्स पोलकी, ग्लास बैंगल्स और कुमकुम भाग्य महिलाओं की पसंद बनी हैं। वहीं अगर बात करें तो गले के सेट खासे पसंद किए जा रहे है।
मेहंदी बाजार में लगने लगी रौनक
मेंहदी के बिना तो मानों महिलाओं का श्रृंगार ही अधूरा है। करवा चौथ पर विवाहित महिलाएं मेंहदी से अपने पति का नाम हाथों पर जरूर लिखवाती है। गुरुग्राम में मेंहदी बाजार में महिलाएं आकर्शक पैटर्न के मेंहदी लगवाने आ रही हैं। कोी अपने पूरे हाथ में मेंहदी से डिजाइन बनवाती है, तो किसी को सिंपल पैटर्न ही भाते हैं। मेंहदी लगाने वालों की भी त्योहारी सीजन में अच्छी कमाी हो जाती है। ब्यूटी पार्लर में भी महिलाएं की लंबी कतार लगी है।
करवा चौथ पर पूजा की विशेष थाली का अपना ही महत्व है। इस मौके पर बाजार में सुंदर सुंदर थालियां मिल रही है। महिलाएं चांद की पूजा के लिए लेस वर्क, मिरर वर्क, हैंड पेंटेड थाली समेत कई तरह की थालियां पंसद कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।