अगर आप भी Instagram Reel देखते हैं तो संभल जाइए... गुरुग्राम की रहने वाली युवती काे लग गया लाखों का चूना
गुरुग्राम में एक युवती को इंस्टाग्राम पर रील देखकर ऑनलाइन ड्रेस ऑर्डर करना भारी पड़ गया। डिलीवरी चार्ज के नाम पर ठगों ने उससे 6.82 लाख रुपये ठग लिए। युवती ने मानेसर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि युवती ने एक फैंसी ड्रेस की रील देखकर चैट के माध्यम से संपर्क किया था।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अगर आप भी Instagram पर Reel देखकर बिना सोचे समझे पंसद आई चीज ऑर्डर कर देते हैं तो संभल जाए। गुरुग्राम में इसी तरह एक युवती को लाखों रुपये का चूना लग गया।
गुरुग्राम में रहने वाली युवती ने इंस्टाग्राम पर Reel देखकर एक ड्रेस ऑनलाइन ऑर्डर की। ऑर्डर भेजने के नाम पर ठगों ने युवती से कई बार में छह लाख 82 हजार रुपये की ठगी कर ली।
युवती ने मानेसर साइबर थाने में बुधवार काे केस दर्ज कराया है। मानेसर के खोड़ गांव की रहने वाली सुविधा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह एमएससी कर रही हैं। बीते दिनों इंस्टाग्राम पर एक फैंसी ड्रेस की रील देखी।
ड्रेस पसंद आने पर उन्होंने चैट के जरिये संपर्क किया। आरोपित ने पहले क्यूआर कोड भेजकर 1500 रुपये ट्रांसफर करवाये। इसके बाद डिलीवरी चार्ज, सर्विस चार्ज, पोस्ट आफिस चार्ज और टैक्स के नाम पर पैसे मांगे।
21 जुलाई से पांच अगस्त के बीच सुविधा ने छह लाख 82 हजार 250 रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक आफ इंडिया के खातों में पैसे जमा करवाए।
युवती को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपित ने उसे इंटरनेट मीडिया पर ब्लाॅक कर दिया। मानेसर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग ने मारा छापा, 1380 किलो पनीर जब्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।