Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग ने मारा छापा, 1380 किलो पनीर जब्त

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:34 PM (IST)

    गुरुग्राम के सोहना में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद्य आपूर्ति विभाग ने अनाज मंडी में छापेमारी कर 1380 किलो पनीर जब्त किया। यह पनीर नूंह से लाकर गुरुग्राम में सप्लाई किया जा रहा था। मिलावटी पनीर की शिकायत पर दुकानों से घी और रसगुल्ले के नमूने भी लिए गए। टीम को आशंका है कि पनीर नकली दूध या रसायनिक पदार्थों से बना है जिसकी जाँच जारी है।

    Hero Image
    गुरुग्राम सोहना में मिलावटी पनीर जब्त, छापेमारी।

    संवाद सहयोगी, सोहना (गुरुग्राम)। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त रूप से सोहना अनाजमंडी में छापेमारी की।मंगलवार रात हुई बड़ी कार्रवाई में अनाज मंडी में तीन पिकअप वाहनों से लगभग 1380 किलो पनीर जब्त किया गया।

    प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पनीर हरियाणा के नूंह क्षेत्र से लाया जा रहा था और गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति की जानी थी।दोनों टीमों ने अनाज मंडी में इन तीनों पिकअप को रोका और पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्रवाई के दौरान मंडी स्थित दो दुकानों पर भी छापेमारी की गई। यहां से भी पनीर, घी और रसगुल्ले के नमूने लिए गए और उन्हें जांच के लिए सील किया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रमेश चौहान ने बताया कि इस क्षेत्र में मिलावटी पनीर की आपूर्ति को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

    यह पनीर नूंह के हथीन से लाकर सोहना और उसके आसपास के बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था।जिन दुकानों पर यह पनीर वितरित किया जाता था वहां से भी सैंपल एकत्रित किए गए हैं।

    नकली दूध और रसायनिक पदार्थों से तैयार किया जाता है तैयार

    टीम को संदेह है कि यह पनीर नकली दूध या अन्य रसायनिक पदार्थों से तैयार किया गया है। जिसकी आपूर्ति विशेषकर त्योहारों के मौसम में तेजी से बढ़ जाती है। इसको लेकर सीएम फ्लाइंग और खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।

    कार्रवाई के दौरान पिकअप चालकों से उनके मालिकों की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि हथीन के उमर सरपंच की ओर से तैयार कराया जा रहा पनीर सोहना की दुकानों सहित कई जगह सप्लाई किया जाता है। सीएम फ्लाइंग टीम पनीर के आपूर्तिकर्ताओं से भी जानकारी लेगी।

    पनीर व अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जो रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने और खरीद करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा।

    रमेश चौहान, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग