Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: देर रात घर में घुसा युवक, फिर बैट से पीट-पीट कर इलेक्ट्रीशियन की ले ली जान; इलाके में हड़कंप

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 06:55 PM (IST)

    Gurugram Murder गुरुग्राम के झाड़सा गांव में एक नशेड़ी युवक ने इलेक्ट्रीशियन की बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर मर्डर क्यों की गई? इस स्टोरी के माध्यम से जानिए पूरी खबर।

    Hero Image
    Noida News: नशे की हालत में युवक ने की इलेक्ट्रीशियन की हत्या, गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नशे की हालत में झाड़सा गांव के सैनीपुरा मोहल्ले में स्थित घर में घुसे एक युवक ने बरामदे में सो रहे इलेक्ट्रीशियन की बैट से पीट-पीट कर जान ले ली। आवाज सुनने पर जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित वहां से भागने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागने के दौरान वह दीवार से नीचे गिरकर चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ चल रही है। अभी हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। पुलिस ने मृत युवक की पहचान 28 वर्षीय नीरज के रूप में की है।

     बेड पर पड़ा था युवक का शव

    झाड़सा पुलिस के अनुसार रात तीन बजे कंट्रोल रूम में सैनीपुरा मोहल्ले से एक महिला ने उनके भाई की मौत की जानकारी दी थी। इस पर जब टीम पहुंची तो युवक का शव बेड पर पड़ा हुआ था। इसके सिर पर काफी चोटों के निशान थे।

    नीरज की बहन ने पुलिस को बताया कि वह रात में बच्चों के साथ सोयी हुई थी। कमरे के बाहर नीरज बरामदे में सोया हुआ था। रात दो बजे अचानक से इन्हें आवाज सुनाई दी। जब बाहर आकर देखा तो एक अंजान व्यक्ति इनके घर में घुसकर नीरज के सिर पर बैट से प्रहार कर रहा था।

    आरोपित युवक को पुलिस ने धर दबोचा

    आरोपित ने बैट घर से ही लिया था। इन्होंने जब आरोपित को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा और दीवार से कूदने की कोशिश की। इससे वह नीचे गिर गया और उसे चोट लग गई। सदर थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।

    इसकी पहचान मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रानीगिर गांव निवासी 26 वर्षीय संजय के रूप में की गई। बहन ने बताया कि नीरज इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी।

    तीन दिन पहले ही आया था गुरुग्राम, कारण नहीं बता रहा आरोपित

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपित संजय नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है।यह तीन दिन पहले ही मध्य प्रदेश से गुरुग्राम आया था। इसने पूछताछ में इतना ही बताया कि वह सैनीपुरा मोहल्ले में अपने किसी रिश्तेदार की तलाश कर रहा था।

    रिश्तेदार के घर का पता उसे नहीं मालूम है। आरोपित रात में नीरज के घर में घुस गया और बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के कारण के बारे में जब आरोपित से पूछा गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने मौके से क्रिकेट बैट भी बरामद कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: