Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! गुरुग्राम में इस वजह से वाहनों का कटा धड़ाधड़ चालान, पुलिस ने 77 लाख रुपये वसूले

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 07:39 PM (IST)

    गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। फरवरी में ही 770 वाहन चालकों पर ब्लैक फिल्म लगाने के चलते कार्रवाई की गई है। इसके अलावा ओवर स्पीडिंग करने वाले 20 वाहन चालकों पर भी जुर्माना लगाया गया है। ट्रैफिक डीसीपी विरेंद्र विज ने कहागुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना है और सड़क हादसों को रोकना है।

    Hero Image
    Gurugram Traffic Rule: ऐसे वाहनों का कटा 77 लाख रुपये का चालान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम।Gurugram Trffic Challan: यातायात नियमों का उलंघन करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी वे प्रतिदिन यातायात नियमों का उलंघन कर रहे हैं। फरवरी में ब्लैक फिल्म लगाकर 770 वाहन चालक सड़कों पर चलते पाए गए। यातायात पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक डीसीपी विरेंद्र विज ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस( gurgaon Traffic Police) का मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसों को रोकना है। कुछ वाहन चालक अपने वाहनों में ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करते हैं जो किसी भी अपराध को आसानी से अंजाम दे सकते हैं।

    ट्रैफिक डीसीपी विरेंद्र विज

    इन सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से फरवरी में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 770 वाहनों को पकड़ा गया। इन पर 77 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

    एक दिन में 20 ओवरस्पीड वाहनों पर 40 हजार रुपये जुर्माना

     गुरुग्राम की सड़कों पर वाहन चालक ओवर स्पीड के साथ भी गाड़ी चला रहे हैं। यातायात पुलिस ने शनिवार को एक दिन में 20 वाहनों पर ओवर स्पीड को लेकर कार्रवाई की।

    ओवर स्पीडिंग करने वालों के खिलाफ कुल 20 चालान किए गए। इनकी कुल जुर्माना राशि 40 हजार रुपये है। एक मार्च से आठ मार्च तक कुल 80 वाहन चालक ओवर स्पीडिंग करते पाए गए।

    फरवरी में गलत दिशा से आ रहे वाहनों पर हुई थी कार्रवाई

    यातायात पुलिस की देखरेख में फरवरी माह में भी चलाए गए विशेष अभियान के दौरान गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। इस दौरान 486 वाहन चालकों के चालान किए गए। ट्रैफिक डीसीपी विरेंद्र विज ने बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई।

    नोएडा में गलत पार्किंग को लेकर पुलिस ने की थी कार्रवाई

    नोएडा शहर के जेवर चौराहे के आसपास मनमाने तरीके से सड़क पर गाड़ियां पार्क करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जेवर में लगने वाले जाम की मुख्य वजह बने ई रिक्शा, ऑटो एवं सड़क पर पार्क करने वाले कार चालकों के खिलाफ इसी सप्ताह बुधवार को अभियान चलाकर ई-चालान किए गए। यातायात पुलिस ने बताया कि चौराहे के आसपास सड़क व उसके आसपास खड़े होने वाले वाहनों के लगातार ई चालान किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Traffic Challan: गुरुग्राम में 400 से ज्यादा गाड़ियों पर एक्शन, पुलिस ने इस वजह से की ताबड़तोड़ कार्रवाई

    comedy show banner
    comedy show banner