Murder: सिर पर पत्थर से वार कर उतारा मौत के घाट, इस हालत में मिली लाश; देखकर दंग रह गई पुलिस
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर के सेक्टर-8 में एक कंपनी कर्मी की पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सोनीपत निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है जो आईएमटी मानेसर में कार्यरत था। उसका शव सड़क किनारे एक झुग्गी के बाहर मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जागरण संवाददाता, मानेसर (गुरुग्राम)। गुरुग्राम में आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 में एक युवक की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव सोमवार सुबह 10 बजे सड़क किनारे एक झुग्गी के बाहर से बरामद किया गया।
वहीं, लोगों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शव की पहचान कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक युवक की पहचान मूल रूप से सोनीपत के पिनाना गांव निवासी 35 वर्षीय रवि कुमार के रूप में की गई। जांच में पता चला कि रवि आईएमटी मानेसर में निजी कंपनी में काम कर रहा था और अलियर गांव में किराये पर रहता था।
पत्थर से वार कर की हत्या
बताया जाता है कि रवि रविवार रात से लापता था। सोमवार सुबह रवि का शव सेक्टर-8 में झुग्गी के बाहर से बरामद किया गया। मौके पर पहुंची एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम की टीम ने जांच के दौरान पाया कि किसी ने सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में दरिंदा निकला पिता, पानी देने से मना करने पर 6 साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या; पुलिस ने दबोचा
थाना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। युवक जिस कंपनी में काम करता था और जहां किराये से रहता था। वहां के लोगों से पूछताछ की जाएगी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जाएगी। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।