Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में दरिंदा निकला पिता, पानी देने से मना करने पर 6 साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या; पुलिस ने दबोचा

    गुरुग्राम में एक श्रमिक पिता ने शराब के नशे में अपने छह वर्षीय बेटे से पानी मांगा। बेटे के मना करने पर उसने बच्चे को पीटा जिससे उसका सिर दीवार से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई।

    By Vinay Trivedi Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 11 May 2025 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    पानी देने से मना करने पर छह वर्षीय बेटे की पीट-पीटकर हत्या।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। काम न मिलने पर शराब पीकर एक श्रमिक युवक घर आया। छह वर्षीय बेटे से पानी मांगा, उसने मना किया तो युवक ने बच्चे को थप्पड़ मार दिए। बेटे ने इसकी शिकायत मां से कहने की बात कही तो पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने बेटे को और पीटा। मारपीट में बच्चे का सिर दीवार से टकरा गया और चोट लगने से उसकी मौत हो गई। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने शनिवार को मां की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह मई को सिविल अस्पताल से सेक्टर 10 थाना पुलिस को छह बर्षीय बच्चे सत्यम को संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी के हालात में लाए जाने की सूचना मिली थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया था। यहां उपचार के दौरान सात मई को उसकी मौत हो गई। रोहतक में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

    आरोपित पिता मूल रूप से बिहार के निवासी

    शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब सिर में चोट लगने की बात पता चली तो थाना पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। पूछताछ में पिता द्वारा मारपीट करने की जानकारी मिलने पर शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपित पिता की पहचान मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के विष्णुपुर गांव निवासी सुमन कुमार सिंह के रूप में की गई।

    पिता ने पुलिस और डाक्टरों को गुमराह किया

    बच्चे की मां भारती ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ शक्ति नगर में किराये से रहती हैं। वह निजी कंपनी में काम करती हैं। पति सुमन कुमार श्रमिक था। छह मई को जब वह काम पर गई थीं तो उनकी कंपनी के ठेकेदार के पास पति ने फोन कर बच्चे के बेहोश होने की सूचना दी थी। जब वह मकान पर पहुंचीं तो देखा कि उसका बच्चा सत्यम बेहोश था तथा उसको चोटें लगी हुई थी। तब पति ने मारपीट के बारे में कुछ नहीं बताया था।

    पुलिस ने कड़ाई से पिता से पूछताछ की

    उसने कहा था कि जब वह आया तो वह बेहोश मिला था। उसने शुरुआत में सिविल अस्पताल के डॉक्टरों और पुलिस को भी काफी गुमराह किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट और बच्चे के शरीर पर 17 चोटों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कड़ाई से पिता से पूछताछ की। इस पर उसने सच उगल दिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित दिहाड़ी श्रमिक था। छह मई को आरोपित को कोई काम नहीं मिला।

    शराब पीकर घर आया और सत्यम से पानी मांगा

    इसके बाद वह शराब पीकर घर आया और सत्यम से पानी मांगा। लेकिन सत्यम ने पानी नहीं दिया तो उसने सत्यम के थप्पड़ मार दिए। सत्यम ने थप्पड़ मारने की बात मम्मी से बताने की कहने पर आरोपित ने सत्यम के साथ मारपीट की। इस दौरान सत्यम कई बार दीवार से जाकर लगा। जिससे उसके सिर में कई चोटें लगीं। इन्ही चोटों से सत्यम की मौत हो गई।

    यह भी पढे़ं- India-Pak Tensions: सीजफायर के बाद भी हाई अलर्ट मोड में गुरुग्राम, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही कड़ी नजर