Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में बिना लाइसेंस चल रहा था शराब ठेका, छापा मारकर 110 पेटी शराब पकड़ी

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 10:15 AM (IST)

    गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र के नया गांव में अवैध शराब ठेके पर हरियाणा स्टेट इन्फोर्समेंट ब्यूरो ने आबकारी विभाग के साथ छापा मारा। यहां से 110 पेटी शराब जब्त की गई और एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया जिसके पास लाइसेंस नहीं था। पूछताछ में पता चला कि ठेका बिना लाइसेंस के चल रहा था और मालिक कोई और है।

    Hero Image
    बिना लाइसेंस के संचालित शराब ठेका पर कार्रवाई की गई।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र के नया गांव में अवैध रूप से शराब ठेका संचालित किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर हरियाणा स्टेट इन्फोर्समेंट ब्यूरो की टीम ने एक्साइज विभाग के साथ मिलकर शराब ठेके पर छापा मारा। यहां से शराब के पेटियों के साथ एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्यूरो के गुरुग्राम प्रभारी अरविंद दहिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि नया गांव में एक ठेका बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा है। इस पर टीम ने एक्साइज विभाग के साथ मिलकर शुक्रवार रात यहां पर कार्रवाई की। एक युवक शराब बेचता पाया गया। जब इससे लाइसेंस मांगा गया तो कोई कागजात पेश नहीं कर सका।

    आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले अखिलेश सिंह के रूप में की गई। इससे पूछताछ में पता चला कि इसके मालिक का कहीं और ठेका है। इस ठेके को बिना लाइसेंस चलाया जा रहा है। आरोपित के खिलाफ इन्फोर्समेंट थाने में केस दर्ज किया गया। मौके से बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब की 112 पेटी बरामद की गई।