gurugram Crime: गुरुग्राम में चल रहा था अवैध धंधा, पुलिस ने मारा छापा; मुख्य आरोपी समेत 40 गिरफ्तार
Gurugram News शहर के मेपल फार्म में दो कसीनो चल रहा था। सूचना मिलने के बाद सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को छापा मारा। जिसके बाद इस काम में संलिप्त मुख्य आरोपी समेत 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभा आरोपी दिल्ली अलीगढ़ फरीदाबाद और पलवल के निवासी हैं। पुलिस ने 3180 टोकन व छह पैकेट ताश बरामद किया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurugram Crime News: शहर में एक बार फिर बड़े स्तर पर कसीनो चलने का मामला सामने आया है। सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर कादरपुर गांव स्थित मेपल फार्म में चल रहे अवैध कसीनो पर छापेमारी की।
यहां से जुआ खिलाने वाले तीन मुख्य आरोपितों समेत 40 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपित दिल्ली, अलीगढ़, फरीदाबाद और पलवल के रहने वाले हैं। पिछले साल भी भोंडसी के फार्म हाउस में बड़े स्तर पर कसीनो चलता पाया गया था। इसके बाद शुक्रवार रात पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
3180 टोकन व छह पैकेट ताश बरामद
पुलिस पूछताछ पता चला कि आरोपित तीन पत्ती खेल के माध्यम से जुआ खेल रहे थे। आरोपितों को जुआ खेलने के लिए क्वाइन दिए गए थे। हार जीत होने पर क्वॉइन के माध्यम से ही इनका हिसाब किया जाता था।
जुआ खेलते 40 गिरफ्तार। फोटो जागरण
जुआ खिलाने में कुछ अन्य व्यक्ति भी संलिप्त हैं। इनकी पहचान कर जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी के दौरान जुआ खेलने में इस्तेमाल की जाने वाली दो कसीनो टेबल, 3180 टोकन व छह पैकेट ताश बरामद किए।
ये आरोपित गिरफ्तार
40 में से 20 आरोपित पलवल जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान विनोद, पुनीत, गोपाल, नीरज, टिंकू, दिनेश कुमार, जतिन, किशन सिंह, दिनेश, जितेंद्र, विक्रम, जितेंद्र सिंगला, चंद्रकात, ललित, विपिन चौहान, कृष्णा, मनीष, रोहताष, देवेंद्र के रूप में की गई। वहीं फरीदाबाद निवासी संजय दलाल, जितेंद्र, दीपक गोयल।
राहुल, चिराग, मनीष, गजेंद्र, भारत भूषण, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी राजा जाट, विशाल को पकड़ा गया। 11 आरोपित दिल्ली के हैं। इनकी पहचान दिलशाद गार्ड निवासी आलिया, निलोठी निवासी नवनीत कौर, अफजल नगर निवासी रमनदीप कौर, जनकपुरी निवासी पूर्णा लक्ष्मी साक्य।
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस किया दर्ज
सुल्तानपुरी निवासी अनिल, मालवीय नगर निवासी समीर, रोहिणी निवासी कोमल, फ्रीडम फाइटर कालोनी निवासी कविता, उत्तम नगर निवासी मनीषा पाठक, बक्करवाला निवासी लक्ष्मी, मालवीय नगर निवासी दीक्षा के रूप में की गई। सभी के विरुद्ध सेक्टर 65 थाने में केस दर्ज किया गया है।
गुरुग्राम के सेक्टर 39 की एक कॉलोनी के मकान में कॉल सेंटर का गोरख धंधा चल रहा था। सूचना के बाद जिसे पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने छापेमारी की। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान दिल्ली के टैगोर गार्डन एक्सटेंशन निवासी अमनदीप सिंह, तिलक नगर संतगढ़ निवासी पलविंद्र और ईश्वर घई के रूप में की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।