Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में अवैध धंधे का भंडाफोड़, कॉलोनी के मकान में बैठकर बना रहे थे करोड़ों रुपये; पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 03:44 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 39 की एक कॉलोनी स्थित मकान से ऐसा गोरख धंधा चल रहा था जिसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस छापेमारी के लिए पहुंच गई और जब पुलिस को उनके धंधे के बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए। यह विदेशों में बैठे अपने साथियों की मदद से करोड़ों बना रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जानिए पूरी खबर।

    Hero Image
    पुलिस गिरफ्त में आरोपित। मामले की जानकारी देते एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान। सौ. साइबर पुलिस

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। तकनीकी सहायता देने के नाम पर अमेरिका समेत दूसरे देशों के नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है।

    साइबर थाना दक्षिण पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-39 दुर्गा कॉलोनी स्थित एक मकान में छापेमारी कर संचालक समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    इनकी पहचान दिल्ली के टैगोर गार्डन एक्सटेंशन निवासी अमनदीप सिंह, तिलक नगर संतगढ़ निवासी पलविंद्र और ईश्वर घई के रूप में की गई।

    तीन लोग मिलकर चला रहे थे अवैध धंधा

    एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया साइबर थाना दक्षिण पुलिस को मुखबिर से सेक्टर-39 दुर्गा कॉलोनी स्थित मकान नंबर 684 में फर्जी कॉल सेंटर संचालित होने की सूचना मिली थी। टीम ने यहां पर छापेमारी की।

    (एसीपी प्रियांशु दीवान)

    मकान में तीन लोग फर्जी कॉल सेंटर संचालित करते पाए गए। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम अमनदीप सिंह, पलविंद्र और ईश्वर घई बताए। यहां से सामान जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पूछताछ में पता चला कि अमनदीप इस कॉल सेंटर का मालिक है तथा यह अपने दो साथियों के साथ मिलकर अगस्त से इस मकान में कॉल सेंटर संचालित कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह साथियों को प्रति महीने 35 हजार रुपये वेतन तथा ठगी गई राशि का एक प्रतिशत कमीशन देता था। इससे पहले ये तीनों आरोपित दिल्ली में ही कॉल सेंटर में काम करते थे।

    नागरिकों के सिस्टम पर पहले समस्या से संबंधित सूचना भेजते थे ठग

    पूछताछ में पता चला कि ये लोग अमेरिका समेत अन्य देशों के नागरिकों के सिस्टम पर पहले समस्या से संबंधित जानकारी भेजते थे। इस ई-मेल में टोल फ्री नंबर भी दिया जाता था।

    नागरिक जब टोल फ्री नंबर पर कॉल करते थे तब वीएलसीसी डायलर, एक्सलाइट व आइबीम एप के जरिए इन कॉल को ये लोग अपने पास ट्रांसफर कर लेते थे।

    पीड़ितों से 500 डॉलर तक का लेते थे गिफ्ट कार्ड फिर...

    नामी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर उनके सिस्टम को रिमोट एक्सेस पर लेकर समस्या दूर करने की बात कहते थे। इसके बाद नागरिकों से सौ से पांच डालर के गिफ्ट कार्ड ले लेते थे।

    इन गिफ्ट कार्ड को चीन समेत दूसरे देशों में बैठे अपने साथियों से रुपये में रीडीम करा लेते थे। आरोपितों के पास से दो लैपटॉप व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

    पता चला कि इन आरोपितों ने अब तक सौ से ज्यादा लोगों को इस तरह से शिकार बनाया। इन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान इनके साथियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

    दो वर्षों में सोसायटियों के फ्लैट से पकड़े गए कॉल सेंटर

    • 19 नवंबर 2024 : सोहना की जीएलएस होम्स सोसायटी स्थित एक फ्लैट में कॉल सेंटर चला रहे नौ आरोपितों को पकड़ा गया, ये आरोपित आनलाइन गेम और सट्टा खिलाकर लोगों से ठगी करते थे
    • 24 अगस्त 2024: सोहना के सेक्टर 33 फ्लोरा एवेन्यू सोसायटी के फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 20 आरोपित गिरफ्तार
    • 6 जुलाई 2024: सेक्टर 49 आइटी पार्क स्थित बिल्डिंग के कार्यालस से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 17 गिरफ्तार
    • 5 जुलाई 2024 : सेक्टर 55 स्थित मकान से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, चार गिरफ्तार
    • 27 अप्रैल 2024 : सेक्टर 31 स्थित मकान से तीन लोगों को पकड़ा गया, ये लोगों को फोन कर धोखाधड़ी करते थे
    • 8 अप्रैल 2024 : सेक्टर 56 स्थित एक मकान से चार लोगों को पकड़ा गया, जों लोगों से धोखाधड़ी करते थे
    • 21 नवंबर 2023: डीएलएफ फेस तीन के एस ब्लाक स्थित एक मकान से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 12 गिरफ्तार
    • 28 जुलाई 2023 : सेक्टर 57 के सुशांत लोक फेस तीन स्थित एक फ्लैट से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 12 गिरफ्तार
    • 15 जुलाई 2023 : सेक्टर 27 में एक मकान के थर्ड फ्लोर से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, पांच गिरफ्तार
    • 6 जुलाई 2023 : सेक्टर 47 स्थित एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, पांच गिरफ्तार
    • 8 जून 2023 : सेक्टर 49 के यूनीवर्सल ट्रेड टावर के सेकेंड फ्लोर से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, 15 गिरफ्तार
    • 3 जून 2023 : सेक्टर 84 के ओ ब्लाक में एक फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, 10 आरोपित गिरफ्तार
    • 2 जून 2023 : सेक्टर 67 में अंसल एपीआइ एसेंसिया के एक फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, सात आरोपित गिरफ्तार