Bomb Threat: 'अलग-अलग क्लासरूम में विस्फोटक', गुरुग्राम में HSV ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
गुरुग्राम के सेक्टर-46 स्थित एचएसवी ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली जो ईमेल के माध्यम से दी गई। धमकी में क्लासरूम में विस्फोटक छिपाने की बात कही गई थी। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने स्कूल में तलाशी अभियान चलाया। दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सेक्टर-46 के एचएसवी ग्लोबल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल को ई-मेल के जरिए देर रात करीब साढ़े 12 बजे यह धमकी भेजी गई।
इसमें विस्फोटक को अलग-अलग क्लासरूम में पॉलीथीन में छिपाए जाने की धमकी बात लिखी थी। धमकी देने वाले ने यह ई-मेल केवल गुरुग्राम के एचएसवी स्कूल को ही नहीं बल्कि एनसीआर के अन्य भी कई स्कूलों को दी है।
वहीं, शुक्रवार सुबह जब स्कूल प्रिंसिपल ने यह ई-मेल देखा तो उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दे दी। इसके बाद सेक्टर-50 थाना पुलिस सहित बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 45 स्कूल-कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, एक हफ्ते में तीसरी बार आए धमकी भरे ई-मेल
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पूरा स्कूल खाली कराया गया। करीब दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।