Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 45 स्कूल-कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, एक हफ्ते में तीसरी बार आए धमकी भरे ई-मेल

    By Agency Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:11 AM (IST)

    दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है। आज पश्चिम विहार इलाके में रिचमंड ग्लोबल स्कूल और रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    रोहिणी सेक्टर-24 स्थित‌ सावरन स्कूल के बाहर पुलिस के जवान तैनात। जागरण

    एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज यानी (शुक्रवार) को फिर से करीब 20 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल आए हैं।

    बताया गया कि पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी से सभी स्कूलों में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने ई-मेल के माध्यम से स्कूलों में बम होने के बारे जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की एक-एक गाड़ी मौके पर पहुंची।

    दमकल विभाग की ओर से बताया गया कि रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल में बम की सूचना शुक्रवार सुबह आठ बजे और रोहिणी सेक्टर-24 के सावरन स्कूल के बारे में सूचना 8:16 बजे प्राप्त हुई।

    बताया गया कि आज सुबह से दोपहर तक कुल 45 स्कूल और कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं। इनमें तीन कॉलेज शामिल हैं। अभी जांच जारी है।