Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के दो होटलों पर लगा भारी जुर्माना, नगर निगम ने इस मामले में लिया एक्शन

    Updated: Fri, 09 May 2025 06:33 PM (IST)

    नगर निगम गुरुग्राम ठोस कचरा और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। निगम ने सेक्टर-29 स्थित होटल लेमन ...और पढ़ें

    Hero Image
    होटल लेमन ट्री और आइएफसी एम3एम पर लगाया 25-25 हजार रुपये जुर्माना। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। निगम की बीडब्ल्यूजी सेल के इंस्पेक्टर जितेंद्र सांगवान ने कचरा प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर दो प्रतिष्ठानों सेक्टर-29 स्थित होटल लेमन ट्री प्रीमियर और सेक्टर-66 स्थित आइएफसी एम3एम पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद इसके उपयोग के मामले में भी निगम सक्रियता से कार्यवाही कर रहा है। नोडल अधिकारी मोहित शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम ने गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की, जिसके दौरान चार उल्लंघनकर्ताओं पर कुल 2.25 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया और 345 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई।

    नगर निगम पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर-महावीर प्रसाद

    अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि नगर निगम पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर है और संबंधित नियमों का पालन न करने वालों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गुरुग्राम जैसे महानगरों में शहरीकरण की तेज रफ्तार के साथ कचरा प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है।

    ऐसे में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक कचरा नियमों के उल्लंघन पर की जा रही कार्रवाई न केवल अनुशासन स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कदम हैं, बल्कि यह संकेत भी देती हैं कि प्रशासन अब सजग और सख्त दोनों है।

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: साढ़े चार लाख ट्रांसपोर्टरों ने देश हित में लिया बड़ा निर्णय, अपने सहयोग को लेकर रक्षा मंत्रालय से करेंगे पेशकश