Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Special Train 2025: गुड़गांव से हरिद्वार और गोरखपुर के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन, जानिए कहां-कहां होगा स्टॉपेज

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 02:50 PM (IST)

    होली से पहले ट्रेनों में टिकट वेटिंग की समस्या लगातार बढ़ रही है जिससे प्रवासी यात्रियों को अपने घर लौटने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कई यात्री समय पर टिकट आरक्षित करवाने के बावजूद कंफर्म सीट नहीं मिलने से परेशान हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गुड़गांव से हरिद्वार और गोरखपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है।

    Hero Image
    होली पर घर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। (फाइल फोटो-सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रेलवे की ओर से होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए गुड़गांव स्टेशन से हरिद्वार व गोरखपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें 10 मार्च से 31 मार्च के बीच संचालित होंगी। इससे होली पर घर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 05024, खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 मार्च से 31 मार्च तक खातीपुरा से सोमवार को शाम 6:50 बजे रवाना होकर मंगलवार को दोपहर 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    किन स्टेशनों में होगा ठहराव?

    यह रेल सेवा खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर व बांदीकुई स्टेशनों पर ठहरेगी। जयपुर से गोरखपुर की तरफ जाने के दौरान यह ट्रेन रात साढ़े 10 बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन आएगी।

    वापसी में गोरखपुर से रात 9:15 बजे चलकर अगले दिन दोपहर एक बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09425-26, हरिद्वार-साबरमती द्विसाप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च से 31 मार्च तक हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को रात नौ बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को सुबह 11 बजे जयपुर और रात 10:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

    यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रुड़की स्टेशनों पर ठहरेगी।

    हरिद्वार से आने के दौरान यह ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर सुबह पौने पांच बजे आएगी। वहीं साबरमती से हरिद्वार जाने के दौरान ट्रेन सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें-

    Holi पर घर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, 250 से ज्यादा चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; महिलाओं के लिए होगी खास व्यवस्था

    सोनीपत: होली से पहले ट्रेनों में बढ़ी भीड़, वेटिंग 100 के पार

    दिल्ली-अंबाला रूट पर कई ट्रेनों के रद होने से अन्य ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है, जिससे कई यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है। हरियाणा ही नहीं, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से भी लाखों लोग त्योहारी सीजन में अपने घरों को लौटने की तैयारी कर रहे हैं।

    अधिकतर लोग होली, दीवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार परिवार के साथ मनाना चाहते हैं, लेकिन होली नजदीक आने के बावजूद ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी अधिकांश ट्रेनों में टिकट वेटिंग में ही मिल रहे हैं, जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

    वेटिंग टिकट से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

    होली का पर्व 13 और 14 मार्च को मनाया जाएगा, ऐसे में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोग अपने घरों को लौट रहे हैं, लेकिन कई ट्रेनों में वेटिंग 100 से भी अधिक हो चुकी है। दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में भारी वेटिंग लिस्ट है, जिससे लोगों को अपनी यात्रा की योजना बदलनी पड़ रही है।