Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi पर घर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, 250 से ज्यादा चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; महिलाओं के लिए होगी खास व्यवस्था

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 09:33 PM (IST)

    Holi Special Trains कुंभ के बाद अब रेलवे के सामने होली की भीड़ को संभालने की चुनौती है। उत्तर रेलवे में 250 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए अस्थायी प्रतीक्षालय अतिरिक्त टिकट काउंटर और पूछताछ काउंटर बनाए जाएंगे। महिलाओं के लिए विशेष काउंटर भी खोले जाएंगे। इस लेख के माध्यम से जानिए पूरी खबर।

    Hero Image
    होली की भीड़ संभालने को प्रत्येक घंटे होगी जनरल टिकट बिक्री की समीक्षा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। महाकुंभ के बाद अब रेलवे प्रसासन के सामने होली की भीड़ संभालने की चुनौती है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तर रेलवे में 250 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी। इसमें से अधिकांश दिल्ली के स्टेशनों से चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। स्टेशन के बाहर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाने के साथ ही आवश्यकता अनुसार रेल कर्मियों व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान तैनात किए जाएंगे।

    पांच अधिकारियों को पद से हटाया

    भीड़ प्रबंधन में लापरवाही में लापरवाही के कारण 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ होने से 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सहित पांच अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है।

    उत्तर मध्य रेलवे में मुख्य विद्युत लोको अभियंता के पद पर तैनात पुष्पेश आर त्रिपाठी को दिल्ली को नया डीआरएम बनाया गया है। उनके सामने पहली चुनौती होली की भीड़ संभालने की है।

    विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी 

    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक रूट की ट्रेनों में भीड़ का आंकलन किया जा रहा है। आवश्यकता के अनुसार विशेष ट्रेनों की घोषणा की जा रही है। स्टेशनों पर भीड़ बढने की स्थिति में अल्प सूचना के आधार पर भी विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी है।

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ अस्थायी प्रतीक्षालय बनाया जा रहा है, जिसमें जनरल टिकट काउंटर, ट्रेन व यात्रियों से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी देने की व्यवस्था, पानी व शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

    विशेष ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाने की कोशिश

    प्लेटफार्म पर भीड़ न बढ़े इसके लिए यात्रियों को अस्थायी प्रतीक्षालय में रोका जाएगा। ट्रेन आने से कुछ देर पहले उन्हें प्लेटफार्म पर भेजेने की अनुमति होगी। स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर व महिलाओं के लिए विशेष काउंटर खोले जाएंगे।

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर 15 फरवरी को भगदड़ वाले दिन अधिक जनरल टिकट बेचे जाने की भी बात कही जा रही है। इसे ध्यान में रखकर प्रत्येक घंटे जनरल टिकट बिक्री की समीक्षा की जाएगी। अधिकांश विशेष ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग न करना पड़े।

    प्रवेश व बाहर निकलने के लिए अलग-अलग द्वार निर्धारित किए जाएंगे। भीड़ को संभालने व यात्रियों की मदद के लिए नई दिल्ली सहित अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ व रेल कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के वाहन चालक हो जाएं सावधान, सड़कों पर चलेगा चेकिंग अभियान; जब्त होंगी गाड़ियां