Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के वाहन चालक हो जाएं सावधान, सड़कों पर चलेगा चेकिंग अभियान; जब्त होंगी गाड़ियां

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 08:55 AM (IST)

    दिल्ली में नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) ने सड़कों पर बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए बिना पंजीकरण वाले वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली की सड़कों को वाहनों के अतिक्रमण से मुक्त कराना है।

    Hero Image
    नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करती दिल्ली ट्रैफिक पुलिस। फाइल फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।  परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने दिल्ली की सड़कों पर बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए बिना पंजीकरण वाले वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन), एमडी दिल्ली मेट्रो के साथ परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने सार्वजानिक परिवहन के साथ व्यावसायिक वाहनों की लाइव ट्रैकिंग प्रणाली की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाइव ट्रैकिंग को प्रभावी रूप से लागू करना आवश्यक है।

    अधिकारियों ने मंत्री को बताई चुनातियां

    दिल्ली सचिवालय में आयोजित इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंत्री को ई-चालान प्रणाली, पुराने वाहनों को हटाने, एआइ तकनीक के उपयोग और इलेक्ट्रिक वाहन नीति के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों से अवगत कराया।

    मंत्री ने दिल्ली की सडकों पर वाहनों के अतिक्रमण रोकने के लिए सख्त अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य ''विकसित दिल्ली'' का निर्माण करना है, जिसके लिए अगले 100 दिनों के रोडमैप पर कार्य किया जाएगा।

    उन्होंने परिवहन विभाग के एनफोर्समेंट विंग में दिल्ली में जाम की समस्या को देखते हुए वाहनों की जांच के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को सडकों पर उतारने का निर्देश दिया।

    ये भी पढ़ें-

    दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने पर क्या बोले एक्सपर्ट? एक अप्रैल से लागू हो रहा नया नियम

    ट्रक चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

    बैठक में ई-चालान प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए उन्होंने बिना वैध फिटनेस प्रमाणपत्र के सडकों पर चल रहे पेट्रोल, डीजल, एवं सीएनजी वाहनों पर नियमों के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्रवाई करने को कहा जो इन अनफिट वाहनों को ईंधन देते हैं।

    मंत्री ने कहा कि यह बात संज्ञान में आई है कि भारी वाहनों द्वारा स्लिप रोड का उपयोग किया जाता है जिनपर भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है। इस विषय पर मंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ट्रक चालकों पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है।

    इसके अतिरिक्त मंत्री ने डीटीआइडीसी के प्रभावी वित्तीय प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लक्ष्यों की समीक्षा कर अप्रैल 2025 से लागू होने वाली नई नीति पर पुनः कार्य करने का निर्देश दिया। मंत्री ने मुकुंदपुर से मौजपुर, आर.के. आश्रम से जनकपुरी पश्चिम और एरोसिटी से तुगलकाबाद तक नई मेट्रो लाइनों की प्रगति की भी समीक्षा की और इनके शीघ्र पूरा होने पर जोर दिया।