Delhi Gurugram Expressway News: दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बंद होने से गुरुग्राम में महाजाम, सड़क पर रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन
गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के लिए सोमवार रात दस बजे से मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद होने से गुरुग्राम में जाम लग गया। डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि दिल्ली सीमा में प्रवेश बंद होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमा में ही रोक दिया गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के लिए सोमवार रात दस बजे से मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद होने से गुरुग्राम में जाम लग गया।
गुरुग्राम पुलिस ने एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ सोमवार रात दज बजे से ही दिल्ली सीमा में जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग कराई थी। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे के बाद दिल्ली सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश शुरू होने के बाद जाम से छुटकारा मिल सकता है।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम pic.twitter.com/cBpKuz4sj3
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) January 23, 2024
सोमवार रात से ही लगने लगा था जाम
दिल्ली सीमा में प्रवेश बंद होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ही सड़कों के किनारे भारी वाहन ट्रक, हाईवे, डंपर, ट्राला खड़े हो गए। इससे सोमवार रात से ही जाम लगना शुरू हो गया। मंगलवार सुबह भारी जाम लगा रहा।
Also Read-
रात में करा दी गई थी बेरिकेडिंग
डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि दिल्ली सीमा में प्रवेश बंद होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमा में ही रोक दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से रात में बेरिकेडिंग करा दी गई थी। जाम से निपटने के लिए गुरुग्राम सीमा में अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया है।
तीन ट्रैफिक जेडओ सस्पेंड
दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बंद किए जाने के बाद भी नाकों पर लगे जेडओ द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर तीन जेड एएसआई को डीसीपी ट्रैफिक ने सस्पेंड कर दिया। डीसीपी ट्रैफिक विरेन्द्र विज ने बताया कि तीनों जेडओ द्वारा ड्यूटी में कोताही बरती गई और भारी वाहनों को दिल्ली की ओर जाने से नहीं रोका, जिससे दिल्ली बार्डर से इफको चौक तक ट्रैफिक जाम हो गया। डीसीपी ने बताया कि ड्यूटी में कोताही बरतने को लेकर जेडओ बीर सिंह, कश्मीर सिंह व राजकुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। तीनों ही ईएएसआई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।