Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चुनाव में तजिंद्रपाल सिंह बने सदस्य, गगनदीप कौर को हराया

    हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में तजिंद्रपाल सिंह ने गगनदीप कौर को 538 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। गुरुग्राम सहित वार्ड 39 के साथ लगते जिलों में संपन्न हुए इस चुनाव में कुल 2737 मत पड़े जिसमें से तजिंद्रपाल सिंह को 1489 और गगनदीप कौर को 951 मत मिले। वार्ड 39 में कुल 4447 मत थे।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 19 Jan 2025 08:40 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चुनाव में तजिंद्रपाल सिंह बने सदस्य।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम सहित वार्ड 39 के साथ लगते जिलों में संपन्न हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य पद के लिए आज करवाए गए चुनाव में तजिंद्रपाल सिंह को विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गगनदीप कौर को 538 मतों के अंतर से पराजित किया। तजिंद्रपाल सिंह को 1489, जबकि गगनदीप कौर को 951 मत प्राप्त हुए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 39 में कुल 4447 मत थे, जिनमें से 2737 वोट डाले गए। मतदान प्रतिशत 61.5 रहा। इस चुनाव में तजिंद्रपाल सिंह, बीबी गगनदीप कौर व हरप्रीत सिंह सहित सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें तजिंद्रपाल सिंह को 1489, गगनदीप कौर को 951 और हरप्रीत सिंह को 289 वोट मिले हैं। नोटा के बटन पर 8 मत प्राप्त हुए।

    वार्ड 39 के छह मतदान केंद्रों पर हुआ चुनाव

    गुरुग्राम सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में बनाए गए दो पोलिंग सेंटरों पर 50.25 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 2364 में से 1188 मतदाताओं ने ईवीएम मशीन का बटन दबाकर अपना वोट दिया। गर्लज कालेज के कैंपस में सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश भर में 40 सदस्यों में से एक सदस्य का चुनाव गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, चरखी दादरी और झज्जर को मिला कर बनाए गए वार्ड 39 के 6 मतदान केंद्रों पर हुआ। 

    तीनों उम्मीदवारों ने कॉलेज में स्थापित किए थे बूथ

    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए इस चुनाव में जीएमसीबीएल के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोकचंद बतौर निर्वाचन अधिकारी और नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज सहायक निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नियुक्त रहे। सिविल लाइन थाना प्रभारी आनंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल सुबह से शाम तक कॉलेज परिसर में तैनात रहा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 39 से तीनों उम्मीदवारों ने कॉलेज प्रांगण में अपने बूथ स्थापित किए हुए थे। 

    मतदाता अपनी बारी का कर रहे थे इंतजार

    गुरुग्राम में 2364 मतदाताओं के लिए मतदान के लिए बूथ नंबर 1 व 1-ए सहित दो पोलिंग सेंटर स्थापित किए गए। जिला प्रशासन की ओर से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर बिजली वितरण निगम के एसडीओ सतीश चंद्र और पंचायती राज के एसडीओ निशांत कुमार को नियुक्त किया गया। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मतदाता दोनों बूथों पर कतार में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

    वरिष्ठ नागरिकों को सबसे पहले दिया गया मौका 

    वरिष्ठ नागरिकों को कतार में सबसे पहले मतदान के लिए स्थान दिया गया। वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम व आईडी देखकर ही उन्हें वोट डालने दिया गया। तीनों उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र में बैठकर फोटोयुक्त वोटर लिस्ट में मतदान कर चुके मतदाताओं के नाम के आगे निशान लगा रहे थे। इस चुनाव को लेकर सिख समुदाय में उत्साह का वातावरण दिखाई दिया। 

    यह  भी पढ़ें- गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार शुरू करने से पहले बनेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, जानें इससे क्या होगा फायदा