गुरुग्राम में पार्ट टाइम जॉब के लालच में महिला से लाखों की ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज
गुरुग्राम की रहने वाली शुभा को पार्ट टाइम नौकरी का लालच देकर लगभग छह लाख रुपये की ठगी की गई। वाट्सएप पर संपर्क किया गया और घर बैठे काम करने का प्रस्ताव दिया। टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अलग-अलग टास्क करवाए गए और पैसे जमा करवाए गए। पैसे वापस मांगने पर उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। शुभा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर 23 ए में रहने वाली महिला को साइबर ठगों ने शिकार बना लिया है। पार्ट टाइम जॉब से अच्छे मुनाफे का लालच देकर उसने रकम ऐंठ ली गई।
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता शुभा ने बताया कि उन्हें वाट्सएप पर एक अंजान नंबर से पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला था। इस ऑफर में उन्हें घर बैठे काम करने और अच्छा पैसा कमाने के बारे में बताया गया था।
जिस पर उन्होंने इस ऑफर के बारे में आगे जानकारी मांगी, तो उन्हें टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में उन्हें अलग-अलग टास्क दिए गए, जिनको पूरा करने के लिए बार-बार पैसे ट्रांसफर कराए गए।
शुभा ने भरोसा कर के धीरे-धीरे 5.95 लाख रुपये ठगों के बताए अकाउंट में भेज दिए। उन्हें भरोसा दिलाया गया कि जैसे ही वे टास्क पूरे करेंगी, कमीशन के साथ पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
हालांकि जैसे ही शुभा ने अपना सारा पैसा ट्रांसफर कर दिया और जब पैसे वापस मांगे, तो उनकी आईडी को टेलीग्राम ग्रुप से ब्लॉक कर दिया गया।
इसके बाद शुभा को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है और उन्होंने तुरंत साइबर थाना वेस्ट में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।