Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अरावली पहाड़ी में बने गड्ढे में डूबने से तीन युवकों की मौत, परिवार में कोहराम

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 02:37 PM (IST)

    गुरुग्राम के घामडोज अलीपुर में अरावली पहाड़ी पर स्थित खदान में भरे पानी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से दुखद मौत हो गई। तीनों मृतकों की उम्र 15-16 वर्ष बताई जा रही है और वे भोंडसी के निवासी थे। एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है। घटना से इलाके में शोक की लहर है।

    Hero Image
    गुरुग्राम के अरावली खदान में डूबने से दो किशोरों की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, सोहना (गुरुग्राम)। अलीपुर-घामड़ोज गांव में देवी मंदिर के समीप अरावली की पहाड़ी में बने खदान (गहरा गड्ढा) में भरे पानी में नहाने के दौरान डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। उन्हें तैरना नहीं आता था। मृतकों की पहचान सुरजीत, आशीष एवं देवेंद्र के रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों 17 से 19 साल के थे। वे भोंडसी गांव के केसर नंगला कालोनी में रहते थे। आशीष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के गांव साजनपुर के जबकि सुरजीत एवं देवेंद्र ओरैया जिले के गांव मुरादगंज के रहने वाले थे।

    तीनों के स्वजन वर्षों से गुरुग्राम में ही रह रहे हैं। तीनों युवक अपने दोस्तों के साथ अरावली पहाड़ी में बने बरसाती झरना में नहाने गए थे, लेकिन झरने में पानी नहीं बह रहा था। इससे वे झरने के समीप पहाड़ी में बनी खदान में भरे पानी में नहाने लगे।

    बताया जा रहा है कि खदान तीस से चालीस फीट गहरी है। युवकों को इसका अंदाजा नहीं था। नहाने के दौरान तीनों पानी में डूब गए। पानी में डूबता देख उनके अन्य साथियों ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया और तीनों को बाहर निकाला।

    इसके बाद सोहना रोड स्थित अक्रोपोलिस अस्पताल ले जाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।

    प्रारंभिक जांच में पता चला कि गड्ढे में पानी भरने से युवकों को गहराई का पता नहीं चला जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतकों के स्वजन को सूचित कर दिया है।