गुरुग्राम में नाबालिग समेत दो कोरोना वायरस से संक्रमित, चार मरीज हुए ठीक
गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना के दो नए मामले आए हैं जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है जबकि चार लोग ठीक हुए। सक्रिय मामलों की संख्या 17 है। सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने बताया कि नए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और लोगों से लक्षणों को अनदेखा न करने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी में सोमवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 17 हो गई है। अब तक 224 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
सीएमओ डाॅ. अलका सिंह के मुताबिक, नए दो मरीजों में सेक्टर-43 निवासी 35 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-15 पार्ट-2 निवासी 17 वर्षीय नाबालिग शामिल है। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को 102 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई। वहीं शहर में अब तक 207 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
सभी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण थे और होम आइसोलेशन में रखकर उपचार हो रहा थ। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे फ्लू जैसे किसी भी प्रकार के लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
लक्षण सामने आने पर शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करके चिकित्सकीय परामर्श से कोरोना टेस्ट कराएं। आसपास के लोगों के संपर्क में आने से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।