Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: बारिश में बदलेगी ऑफिस की टाइमिंग? जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने की पहल

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 07:18 AM (IST)

    गुरुग्राम में बारिश के दौरान लगने वाले जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने पहल की है। यातायात डीसीपी ने साइबर पार्क सहित कई कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारियों के आने-जाने के समय में बदलाव करने का सुझाव दिया है। कंपनियों के ड्यूटी समय में बदलाव करके सड़क पर यातायात के दबाव को कम करने पर सहमति बनी।

    Hero Image
    गुरुग्राम में सोमवार को हुई वर्षा के साथ छाई काली बदरा के बीच दिन में इस तरह अंधेरा छा गया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। कई बार बारिश के दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है और नौकरीपेशा लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। इस बार वर्षा के दौरान इस समस्या के निदान के लिए यातायात पुलिस ने पहल की है। यातायात डीसीपी ने गुरुग्राम की बड़ी कंपनियों के साथ बैठक कर उन्हें कंपनी कर्मचारियों के आने-जाने के समय में बदलाव करने के सुझाव दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक डीसीपी डॉ. राजेश मोहन ने वर्षा के दौरान यातायात के सफल व सुगम संचालन कराने के लिए साइबर पार्क सहित कई कंपनियों के अधिकारियों के साथ सोमवार को अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

    मीटिंग का मुख्य उद्धेश्य वर्षा के दौरान कंपनियों के ड्यूटी समय में बदलाव करके उनको उचित अंतराल के दौरान पिक एंड ड्राप कराकर सड़क पर यातायात के दबाव को कम करना था। डीसीपी के समय में बदलाव के सुझाव पर कंपनी अधिकारियों ने सहमति भी जताई। इससे न तो कंपनी कर्मचारी जलभराव के दौरान जाम मे फसेंगे, बल्कि अन्य मार्गों पर भी यातायात का दबाव कम रहेगा।

    डीसीपी ने कहा कि पहले साइबर पार्क स्थित कंपनियों के वाहनों का सर्वे किया जाएगा। वाहनों की सही संख्या के बारे पता करके उसके अनुसार ड्यूटी समय में बदलाव कराया जाएगा।