Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में सात दिनों में 15893 वाहन चालकों पर चला ट्रैफिक पुलिस का 'चाबुक', वसूली से बढ़ाया राजस्व

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 07:02 PM (IST)

    गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15893 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत रांग साइड ड्राइविंग बिना हेलमेट और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे मामलों में चालान किए गए। इन चालानों में कुल 1 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

    Hero Image
    सात दिनों में 15893 वाहन चालकों पर चला यातयात पुलिस का डंडा

    संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे रांग साइड, रांग पार्किंग नियमों का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का चालान नहीं, सलाम मिलेगा अभियान तीसरे महीने भी जारी है। इस अभियान के तहत पुलिस ने सात दिनों में 15893 वाहनों के चालान किए गए। इसमें कुल एक करोड़ 91 लाख 46 हजार 400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान छेड़ा 

    शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एनएन चौधरी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या कम करने और विशेष रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करके वाहन चलाकर खुद की और अन्य वाहन चालकों की जिंदगी को जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया है।

    इसी अभियान के तहत तीसरे माह में चार से 10 अक्टूबर तक कुल 15893 चालान किए गए, जिसमे रांग साइड ड्राइविंग में 2255, रोड मार्किंग में 1576, पीलियन राइडर बिना हेलमेट में 1392, लेन चेंज में 620, बिना सीट बेल्ट में 1065, ड्राइवर बिना हेलमेट में 890, शराब पीकर वाहन चलाने में 455, रांग पार्किंग में 960, खतरनाक यूटर्न में 504, ट्रिपल राइडिंग में 221, ओवर स्पीड में 66, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने में 102 के अलावा अन्य चालान किए गए।

    यातायात नियमों की अनदेखी न करें

    इनकी कुल जुर्माना राशि एक करोड़ 91 लाख 46 हजार 400 रुपये हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सुरक्षा रथ के माध्यम से विभिन्न चौक-चौराहों पर निरंतर चलाया जा रहा है, ताकि वाहन चालक उपरोक्त चालानों के आंकड़ों से सबक लेकर यातायात नियमों की अनदेखी न करें और यातायात नियमों का अनुसरण अपने यात्रा मार्ग में अवश्य करें।

    उपरोक्त जागरूकता अभियान के माध्यम से वाहन चालकों को हो रहे आर्थिक नुकसान और सड़क हादसों को रोकने में भी मदद मिलेगी।

    चलाया जागरूकता अभियान

    'चालान नहीं, सलाम मिलेगा' अभियान के तहत यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सुरक्षा रथ की सहायता से सात दिनों में 16 जगहों पर सुरक्षा रथ की सहायता से जागरूकता अभियानों का आयोजन किया गया।

    इस दौरान 615 से अधिक लोगों को यातायात नियमों के जानकारी के साथ डायल 112, हेल्पलाइन नंबर 1095 बारे में भी जागरूक किया गया।

    इस दौरान उपस्थित निर्धारित गति सीमा में उचित दूरी रखकर वाहन चलाना, दोपहिया वाहन चालक हेल्मेट का प्रयोग, लेन ड्राइविंग आदि यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में 40 हजार से ज्यादा गाड़ियां सीज, बस-ट्रक या बाइकर्स नहीं; सड़क पर ऑटो चालकों ने की जमकर 'मनमानी'