गुरुग्राम में 40 मिनट की बारिश से 8 किमी लंबा ट्रैफिक जाम, खेड़कीदौला से राजीव चौक तक जाना मुश्किल
गुरुग्राम में उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार दोपहर हुई बारिश ने लोगों को राहत दी लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या भी खड़ी कर दी। 40 मिनट की मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया जिससे खेड़कीदौला से राजीव चौक तक 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। खेड़कीदौला टोल प्लाजा और मानेसर के पास जलभराव के कारण स्थिति और भी खराब हो गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। उमस भरी गर्मी के बीच शुक्रवार दोपहर में हुई बारिश से राहत तो मिली मगर गुरुग्रामवासियों को ट्रैफिक जाम का सामना भी करना पड़ा। करीब 40 मिनट की मूसलाधार बारिश ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। खेड़कीदौला से राजीव चौक तक लगभग 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसमें सैकड़ों वाहन फंस गए।

बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। दोपहर 2 बजे शुरू हुई बारिश ने हाईवे पर कई जगह पानी भर दिया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
खेड़कीदौला टोल प्लाजा और मानेसर के पास स्थिति सबसे खराब थी, जहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर कीचड़ और गड्ढों ने जाम को और बढ़ा दिया।

यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भारी बारिश और जलभराव के कारण राहत कार्य में देरी हुई। कई वाहन चालकों ने घंटों जाम में फंसे रहने की शिकायत की।
पुलिस ने बताया कि जाम को धीरे-धीरे खुलवाया जा रहा है, लेकिन सामान्य यातायात बहाल होने में समय लगेगा।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: बुलडोजर से ध्वस्त की अवैध गोशाला, इलाके के लोगों को मिली बड़ी राहत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।