Bulldozer Action: बुलडोजर से ध्वस्त की अवैध गोशाला, इलाके के लोगों को मिली बड़ी राहत
Bulldozer Action नया गुरुग्राम के सेक्टर-46 में एचएसवीपी बाजार के पास बनी अवैध गोशाला को तोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एचएसवीपी ने कार्रवाई करते हुए गोशाला को खाली कराया। निगम की मदद से गायों को दूसरी गोशाला में शिफ्ट किया गया। इस भूमि पर अब प्राथमिक विद्यालय बनाने की योजना है। यह मामला पिछले पांच वर्षों से लंबित था जिसका अब समाधान हुआ।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। Bulldozer Action नया गुरुग्राम में सेक्टर-46 के एचएसवीपी बाजार के पास बनी अवैध गोशाला को बुधवार को तोड़ दिया गया। इस गोशाला को हटाने की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। आखिरकार कार्रवाई करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने इसे खाली करवाया।
पिछले सप्ताह क्षेत्रवासियों ने एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह और संपदा अधिकारी अनुपमा मलिक से मिलकर शिकायत दोहराई थी। इसके बाद तोड़फोड़ की टीम को आदेश जारी किए गए।
बुधवार दोपहर उपमंडल अभियंता ज्ञानचंद सैनी के नेतृत्व में दस्ता मौके पर पहुंचा। नगर निगम के सहयोग से वहां रखी गई गायों और बैलों को निगम की गोशाला में शिफ्ट किया गया। इसके बाद बुलडोजर से निर्माण को गिरा दिया गया।
यह भी पढ़ें- दहशत में वर्दी वाले... पुलिस लाइन में कदम-कदम पर खतरा, हैरान कर देगी ये रिपोर्ट
एसडीओ योगेश कुमार ने बताया कि करीब एक एकड़ जमीन को पूरी तरह खाली करा लिया गया है। इस भूमि पर एचएसवीपी की प्राथमिक स्कूल बनाने की योजना है। कार्रवाई के दौरान जूनियर इंजीनियर अमन सिंह भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि पिछले पांच साल से यह मामला सीएम विंडो और जिला उपायुक्त कार्यालय में विचाराधीन था। स्थानीय निवासियों की लगातार शिकायत के बाद आखिरकार बुधवार को कार्रवाई पूरी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।