Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram में अगर कर दी ये गलती तो खानी पड़ सकती है हवालात की हवा, नगर निगम कर रहा 24 घंटे निगरानी

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए 254 कचरा संवेदनशील बिंदुओं (जीवीपी) पर निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है। संयुक्त आयुक्तों को सुबह जीवीपी पर पहुंचकर रिपोर्ट देनी होगी। अवैध डंपिंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है। निगम ने त्वरित प्रतिक्रिया टीम का भी गठन किया है।

    Hero Image
    गुरुग्राम को कचरा मुक्त करने की दिशा में नगर निगम ने उठाया कदम।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : साइबर सिटी में सफाई व्यस्था को बेहतर करने के लिए अब शहर में बने 254 कचरा संवेदनशील बिंदुओं (जीवीपी) की निगरानी होगी।

    सभी संयुक्त आयुक्त सुबह 11 बजे से पहले जीवीपी पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही एक्सईएन, एसडीओ और जेई को ग्रुप में फोटो भेज कर रिपोर्ट देनी होगी।

    इसको लेकर नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने आदेश जारी कर दिए हैं। अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव को इसका इंचार्ज बनाया गया है, जो प्रतिदिन माॅनीटरिंग करेंगे।

    बता दें कि शहर में हर कहीं कूड़ा फेंकने के कारण शहर गंदा हो रहा है और नगर निगम की भी छवि खराब हो रही थी।

    निगम ने जीवीपी पर कूड़ा डालने के लिए ट्रालियां खड़ी कर रखी हैं। प्रतिदिन सुबह जीवीपी की सफाई होने से शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।

    बनाई गई क्वीक रिस्पांस टीम 

    शहरवासियों की शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए जोनवार क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है।

    ये टीम किसी भी कचरा या गंदगी से संबंधित शिकायत मिलने पर तत्परता से कार्रवाई करेंगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी शिकायत अनदेखी न रह जाए और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    अवैध डंपिंग पर होगी सख्त कार्रवाई, विशेष कार्य बल तैनात

    नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों, सड़कों के किनारे और ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से कचरा या मलबा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    इसके लिए विशेष कार्यबल सातों दिन, 24 घंटे निगरानी करेगा। अवैध डंपिंग करते पाए जाने पर संबंधित वाहन को जब्त कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही थाने में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

    नागरिकों से सहयोग की अपील

    नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अवैध डंपिंग करने वालों की पहचान कर निगम को सूचित करें।

    ऐसे मामलों की जानकारी फोटो या वीडियो के माध्यम से भेजी जा सकती है, जिसमें वाहन नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे। इससे निगम त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर सकेगा।

    सेक्टर 29 और बसई रोड से हटेंगे मलबे के ढेर

    अभियान के अंतर्गत शहर में विभिन्न स्थानों पर पड़े कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (सीएंडडी) वेस्ट को हटाने का कार्य भी किया जा रहा है।

    ऑटो मार्केट बसई रोड और सेक्टर-29 में पड़े मलबे को इंडो एनवायरो इंटीग्रेटेड सर्विस द्वारा एकत्र कर बसई स्थित प्लांट में भेजा जाएगा। इस बारे में निगमायुक्त द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    नगर निगम गुरुग्राम स्वच्छता के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और यह अभियान नागरिकों के सहयोग से एक बड़ी सफलता बनेगा। हम न केवल सफाई व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्ती भी बरतेंगे। मेरा आग्रह है कि सभी नागरिक इस अभियान में सहभागी बनें और एक स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ गुरुग्राम के निर्माण में योगदान दें।

    - प्रदीप दहिया, आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम नगर निगम का Smart पहल, अब आपको फोन पर मिलेगी प्रॉपर्टी टैक्स की जानकारी; जानिए कैसे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें