सिंचाई से लेकर पीने तक मिलेगा भरपूर पानी, NCR के इन शहरों में बिछाई जाएंगी पाइपलाइन
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सोनीपत के ककरोई से भूमिगत पाइप लाइन के जरिए गुरुग्राम में पानी लाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में ₹2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस परियोजना से लीकेज जैसी समस्याओं का समाधान होगा और पानी की गुणवत्ता भी बनी रहेगी।

जागरण संवाददाता, बादशाहपुर। शहर में जलापूर्ति के लिए सोनीपत के ककरोई से भूमिगत पाइप लाइन के जरिए पानी लाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट में इसके लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। भूमिगत पाइप लाइन होने से लीकेज जैसी समस्याओं का समाधान होगा।
साथ ही पानी की गुणवत्ता भी बनी रहेगी। यह जानकारी मंगलवार को उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने पत्रकारों को दी।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस बार पेश किया गया बजट उनके 38 साल के राजनीतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट है। 1966 में जब हरियाणा बना था, तब राज्य का बजट 650 करोड़ रुपये था। उप सरकार में अब यह 2 लाख 5 हजार करोड़ रुपये का नया रिकॉर्ड छू रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना पहला बजट 2014 में पेश किया था। तब बजट में 1 लाख 18 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 214 घोषणाएं की थीं। इनमें से कुछ घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं और इस वर्ष 90 घोषणाएं पूरी हो जाएंगी। मौजूदा बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
हरियाणा पहला राज्य है जहां माताओं-बहनों को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। नसीबपुर में शहीद स्मारक बनाने को लेकर कोई संशय नहीं है। शहीद स्मारक 5.25 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा। 1857 की क्रांति में राव तुला राम के नेतृत्व में अहीरवाल के लोगों ने नसीबपुर के मैदान में अंग्रेजों से लोहा लिया था।
नरसिंहपुर में जलभराव की समस्या
राव ने कहा कि सरकार जलभराव से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। नरसिंहपुर में भी जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान जल्द ही निकाला जाएगा। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर ड्रेनेज का काम चल रहा है। यह काम पूरा होते ही नरसिंहपुर में जल निकासी को ड्रेनेज से जोड़ दिया जाएगा।
गुरुग्राम जयपुर नेशनल हाईवे से वाटिका चौक तक एलिवेटेड रोड और वाटिका चौक से घाटा तक 850 करोड़ रुपये की लागत से चार फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इससे एयरपोर्ट से आने वाले यात्री 30 मिनट में घाटा पहुंच सकेंगे।
शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना भी प्राथमिकता
राव नरबीर सिंह ने कहा कि आने वाले पांच सालों में शहर को जाम से मुक्ति दिलाकर आम जनता को सुगम व सुगम यातायात उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। गुरुग्राम झज्जर रोड पर धनकोट को जाम मुक्त बनाने के लिए उनकी मुख्यमंत्री से सार्थक चर्चा हुई। जिसमें द्वारका एक्सप्रेस-वे से बाढ़सा एम्स के लिए बाईपास के विकल्पों पर काम किया जाएगा।
इसी प्रकार गांव चंदू में बनने वाले बाईपास के लिए भी जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकार हर शहर में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सदर बाजार में एक पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है। जल्द ही पार्किंग के लिए अन्य स्थानों की भी पहचान की जाएगी।
अरावली में प्रस्तावित दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी को लेकर वन एवं वन्य जीव विभाग ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण और सुप्रीम कोर्ट में आवेदन कर दिया है। मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा। सड़कों के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है।
उससे पहले सड़क किनारे नालों की सफाई का काम पूरा किया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में संबंधित आरडब्ल्यूए की सहमति जरूर ली जाए। इसके बाद ठेकेदार को काम का भुगतान किया जाए।
शहर की जीवन रेखा बदलने का काम करेगा मेट्रो विस्तार
राव नरबीर सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि शहर में मेट्रो विस्तार का कार्य एक मई को धरातल पर शुरू हो जाएगा। इस पूरे निर्माण कार्य के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए उन्होंने स्वयं जीएमडीए व मेट्रो अधिकारियों के साथ प्रस्तावित रूट का दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने सराय काले खां से शुरू होने वाली आरआरटीएस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में इसे गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा जिसके लिए भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है तथा डीपीआर बनाने का कार्य प्रक्रियाधीन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।