दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सात वाहन चोर गिरफ्तार; 22 गाड़ी बरामद
Delhi Police Action पश्चिम दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सात कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 चोरी के दोपहिया वाहन (10 बाइक और 10 स्कूटी) बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपितों की गिरफ्तारी से 21 चोरी के मामलों को सुलझाया गया है। सभी आरोपितों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिम जिला पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में सात कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 चोरी के दोपहिया वाहन (10 बाइक और 10 स्कूटी) बरामद किए हैं। इसके अलावा उनसे एक वाला चाकू भी जब्त किया गया है।
आरोपितों की पहचान सुभाष नगर के अजय, जखीरा के उमेश, तिलक नगर के प्रिंस उर्फ राहुल , शिवाजी एन्क्लेव के हर्ष उर्फ अंकित, मादीपुर गांव के बलराम उर्फ बिट्टू व ख्याला के सुभान खान और मनीष के रूप में हुई है।
चोरी के 21 मामलों को सुलझाया गया-पुलिस
ये सभी पहले भी चोरी, झपटमारी और हथियार अधिनियम जैसे कई अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपितों की गिरफ्तारी से 21 चोरी के मामलों को सुलझाया गया है।
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम जिला पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को राजौरी गार्डन, मोती नगर और ख्याला थाना क्षेत्रों में अजय, उमेश और मनीष को पकड़ा गया।
10 वाहन के साथ एक चाकू भी बरामद
अजय को सुभाष नगर में स्कूटी खींचते हुए, उमेश को ईएसआई अस्पताल के पास और मनीष को गंदा नाला रोड पर बाइक के साथ धर दबोचा गया। इनके पास से 10 वाहन बरामद हुए।
वहीं सोमवार को दूसरा अभियान एएटीएस, पंजाबी बाग और ख्याला थाना पुलिस ने हर्ष, प्रिंस, बलराम और सुभान को गिरफ्तार किया। इनके पास से भी 10 वाहन और एक चाकू बरामद हुआ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीमें गश्त करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाओं का सहारा भी ले रही थी। सभी आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड रहा है, जिसमें अजय 10, प्रिंस 20 और बलराम 11 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस (Delhi Police) मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
नशे के लिए करता था चोरी, आरोपित से दो बाइक बरामद
द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की है। आरोपित की पहचान चंद्र विहार के हेमंत उर्फ विक्की के रूप में हुई है। आरोपित नशे का आदी है और नशे के लिए पैसे जुटाने के लिए बाइक चोरी करता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एंटी आटो थेफ्ट स्क्वाड को बाइक चोरी की जानकारी मिली थी। टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद आरोपित को पकड़कर उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की। उसकी निशानदेही पर एक और बाइक बरामद हुई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।