Gurugram Crime: पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे
गुरुग्राम के गाडौली खुर्द में रंजिश के चलते युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। पीड़ित उज्जवल ने बताया कि पुरानी कहासुनी के चलते आरोपियों ने उस पर हमला किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों और पीड़ित के बीच पहले दोस्ती थी लेकिन शराब पार्टी में झगड़े के बाद रंजिश हो गई थी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में गांव गाडौली खुर्द में रंजिश में युवक के साथ मारपीट व चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया।
प्रताप नगर के पीड़ित उज्जवल ने सेक्टर-10 थाना पुलिस को बताया था कि सात जून को दोपहर करीब 12:30 बजे वह किसी काम से गाडौली खुर्द गांव गए थे, जहां जीएवी स्कूल के पास दोस्तों से बात कर रहे थे। तभी वहां आकाश, लकी व सद्दाम आ गए और बहस करने लगे।
वहीं, विरोध करने पर सभी ने मारपीट की और चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि शिकायतकर्ता व आरोपित दोस्त हैं। छह जून को ये सभी शराब पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान आपस में हुई कहासुनी में शिकायतकर्ता ने आकाश की मोटर साइकिल में आग लगा दी, जिसकी रंजिश उसने मारपीट की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।