गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर दिल्ली के युवक को गोलियों से भूना, 10 से ज्यादा गोली मारकर की हत्या
गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर सोमवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक दिल्ली से था और शराब ठेके पर अपनी कार में पहुंचा था तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर 10 से ज्यादा गोलियां चलाईं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर सोमवार रात सनसनीखेज वारदात में दिल्ली के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वारदात रात करीब साढ़े नौ बजे की है। खेड़कीदौला थाना पुलिस, एसीपी मानेसर, डीपी मानेसर और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतक सेक्टर-77 के पास स्थित एक शराब ठेके पर अपनी फ्रांक्स कार से पहुंचा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ 10 से ज्यादा गोलियां चला दीं। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, पर वह दिल्ली नंबर की गाड़ी से आया हुआ था। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर जांच शुरू कर दी है।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है।
फिलहाल, वारदात के पीछे कारण स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के एक स्कूल में युवक की हत्या कर शव को टॉयलेट में छिपाया, बच्चे पहुंचे तो देखकर रह गए हैरान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।