Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के एक स्कूल में युवक की हत्या कर शव को टॉयलेट में छिपाया, बच्चे पहुंचे तो देखकर रह गए हैरान

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:28 PM (IST)

    गुरुग्राम के पटौदी में एक राजकीय विद्यालय के शौचालय में 20 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक की हत्या भारी वस्तु से वार कर की गई। मृतक की पहचान कर्ण सिंह के रूप में हुई जो शनिवार को हरिद्वार जाने की बात कहकर घर से निकला था। स्कूल प्रवक्ता की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है आपसी विवाद में हत्या की आशंका है।

    Hero Image
    जाटोली में युवक की हत्या कर शव स्कूल के टायलेट में छिपाया।

    संवाद सहयोगी, पटौदी। पटौदी थाना क्षेत्र के जाटोली स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 20 वर्षीय युवक की हत्या कर किसी ने उसका शव टायलेट में छिपा दिया। सोमवार सुबह जब बच्चे स्कूल पढ़ने पहुंचे तो खून के निशान देख कर चौंक गए। स्कूल के अध्यापकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ शव को टायलेट से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हत्या क्यों और किसने की, इसके बारे में जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।

    मृत युवक की पहचान जाटोली गांव के 20 वर्षीय कर्ण सिंह के रूप में हुई है। वह शनिवार दोपहर बाद हरिद्वार जाने की बात कहकर घर से निकला था। इस मामले में स्कूल के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता राजकुमार ने थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया कि रविवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण परिसर सुनसान था और कोई चौकीदार भी तैनात नहीं था।

    सोमवार सुबह जब बच्चे पहुंचे तो बरामदे में खून बिखरा मिला। स्कूल इंचार्ज द्वारा सूचना मिलने पर रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजकुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने खून के निशानों को टायलेट की ओर जाते देखा, जहां से बदबू आ रही थी। इस पर पुलिस को सूचित किया गया।

    सूचना पाकर चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश, थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश, एसीपी सुखबीर सिंह, एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव के सिर, चेहरे व छाती पर चोटों के निशान थे। युवक की शर्ट गायब थी और बनियान अलग स्थान पर मिली। एक चप्पल बरामदे में तो दूसरी स्कूल की चारदीवारी पर मिली।

    आसपास लोगों से पूछताछ में शव की पहचान कर्ण के रूप में की गई। परिवारवालों के अनुसार कर्ण अक्सर तीर्थ यात्राओं पर दो-तीन दिनों के लिए घर से निकल जाता था। वह शनिवार को हरिद्वार जाने की बात कहकर निकला तो उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

    आशंका है कि हत्या किसी आपसी विवाद में की गई हो सकती है। हत्या के बाद शव को घसीटकर स्कूल टायलेट में डाला गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होगा कि युवक की हत्या कैसे की गई।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में पत्नी से झगड़ा कर निकले ऑटो ड्राइवर ने लगाई फांसी, सड़क किनारे पेड़ से झूलती लाश देख सहमे राहगीर