Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार और ड्राइवर की मौके पर मौत

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:54 AM (IST)

    गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर रविवार रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार चला रहे दीप नारायण नामक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    द्वारका एक्सप्रेसवे पर पिलर संख्या 58 के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में बजघेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात द्वारका एक्सप्रेसवे पर पिलर संख्या 58 के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार सवार एक अन्य युवक घायल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। 

    बजघेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक, रात करीब 12 बजे कंट्रोल रूम में हादसे की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कार डिवाइडर से टकराई हुई मिली। कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार में सवार दो लोग घायल थे। इन्हें पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया।

    यह भी पढ़ें- Delhi-Meerut Expressway: तीन सवारी छत पर बैठाकर एक्सप्रेस-वे पर दौड़ाई कार, इतने पैसों का कट गया चालान

    बताया गया कि डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक का इलाज चल रहा है। हादसे में जिसकी मौत हुई, उसका नाम दीप नारायण बताया गया। पुलिस फिलहाल इनकी पूरी पहचान करने की कोशिश कर रही है।